Aurangabad Police offers reward 5 notorious Naxalites: बिहार सरकार के गृह विभाग के संकल्प के आलोक में राज्य पुलिस मुख्यालय ने औरंगाबाद के पांच कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ तीन-तीन लाख का इनाम घोषित किया हैं। यह पुरस्कार अगले 2 वर्ष तक इन इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी पर मिलेगा। औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार नक्सली को गिरफ्तार करेगा या कोई भी नागरिक फरार नक्सली के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा, वह इनाम की राशि का हकदार होगा। वही पांच नक्सलियों पर तीन-तीन लाख का इनाम घोषित किया गया है। इनमें से एक भी नक्सली की गिरफ्तारी पर तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।
सूचना देने वालों का नाम रहेगा गुप्त
नक्सलियों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। एसपी ने बताया है कि बिहार सरकार के गृह विभाग(आरक्षी शाखा) के पुलिस मुख्यालय ने औरंगाबाद जिले में सक्रिय पांच कुख्यात नक्सलियों के विरुद्ध अगले 2 वर्षों के लिए इनाम की घोषणा की है। नक्सलयों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी एवं सूचना देने वाले आम नागरिकों को यह राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़े: न बैंड बाजा न बारात, ऑफिस आए साइन किए और हो गया विवाह
इन पांच नक्सलियों पर घोषित इनाम
एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए फरार वांटेड जिन कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की गई है, उनमें गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी बबूई यादव का पुत्र नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान, गया के ही कोठी थाना क्षेत्र के कनेरगढ़ टोला समाथ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव, औरंगाबाद के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज निवासी सरयू यादव का पुत्र संजय यादव उर्फ गोदराई और औरंगाबाद के माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह शामिल है। इनकी गिरफ्तारी पर तीन-तीन लाख के इनाम की घोषित की गई है।
यह भी पढ़े: I.N.D.I.A. गुट में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का कोई रोल नहीं प्रशांत किशोर ने क्यो कहा ऐसा?
इन नंबर पर दे जानकारी
पुलिस कप्तान ने बताया कि नक्सलियों के बारे में कोई भी सूचना व्हाट्सएप नंबर 9431822974, लैंडलाइन नंबर 06186-295201, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) के व्हाट्सएप नंबर 8544428349 पर दी जा सकती है। इसके अलावा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) के मोबाइल नंबर 9431800106, माली थानाध्यक्ष के व्हाट्सएप नंबर 9431822248, खैरा थानाध्यक्ष के व्हाट्सएप नंबर 8340712700, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर के व्हाट्सएप नंबर 9431800105 पर भी नक्सलियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।