---विज्ञापन---

बिहार

बीजेपी-चिराग में फंस गया पेंच! सीट बंटवारे को लेकर नहीं बन पा रही सहमति, बैठक में क्या हुआ?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा और जदयू से 45 से 54 सीटों की मांग की है. हालांकि भाजपा की ओर से उन्हें करीब 25 से 28 सीटें देने की बात कही जा रही है. चिराग के करीबी साफ कर चुके हैं कि वे राज्यसभा या विधान परिषद की बजाय विधानसभा में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 7, 2025 16:06
Chirag Paswan
चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा लगातार सक्रिय है. दिल्ली में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के साथ बैठकें जारी हैं, जिनमें सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो रही है. सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान भाजपा और जदयू से 45 से 54 सीटों की मांग कर रहे हैं. हालांकि, चिराग के करीबी लोगों ने ये साफ किया है कि उनकी नजर सिर्फ अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर है न कि राज्यसभा या विधान परिषद की सीटों पर.

राजनीतिक हलकों में यह चर्चा भी है कि चिराग की नाराजगी गठबंधन के लिए नुकसानदेह हो सकती है इसलिए भाजपा और उनके साथ लगातार संवाद बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. बावजूद इसके, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सीटों पर अडिग हैं, और चिराग की मांगों ने गठबंधन में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी में तरफ चिराग की पार्टी को लगभग 25 से 28 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 8 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 8 सीटें मिल सकती हैं. कुल मिलाकर गठबंधन के सीट शेयरिंग फाइनल करने की कवायद तेज हो गई है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 07, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.