---विज्ञापन---

बिहार

भारत की अंडर-20 महिला टीम शानदार वापसी के साथ सेमीफाइनल में, पुरुष टीम ने यूएई को हराकर रचा इतिहास

भारत की अंडर-20 महिला रग्बी टीम ने एशिया रग्बी एमिरेट्स 7s चैम्पियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कोच कियानो फोरी और कप्तान भूमिका शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने कज़ाख़स्तान और यूएई को हराया। वहीं, पुरुष टीम ने यूएई के खिलाफ 24–17 की जीत दर्ज कर अंडर-20 स्तर पर पहली बार इतिहास रच दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 10, 2025 09:39
Asia Rugby Under-20 Championship Sevens
एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 चैम्पियनशिप 2025

बिहार के दर्शकों के उत्साहपूर्ण समर्थन के बीच, भारत की अंडर-20 महिला टीम ने एशिया रग्बी एमिरेट्स रग्बी 7s अंडर-20 चैम्पियनशिप में शानदार अंदाज में वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, पुरुष टीम ने इस स्तर पर पहली बार यूएई को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कोच कियानो फोरी और कप्तान भूमिका शुक्ला के नेतृत्व में महिला टीम ने कज़ाख़स्तान पर कड़े मुकाबले में 17–10 से जीत दर्ज करते हुए शानदार शुरुआत की। बिहार की गुरिया कुमारी, अंशु कुमारी और अल्पना कुमारी ने एक-एक ट्राय कर मेजबान टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

---विज्ञापन---

यूएई को 31–7 से दी मात

दोपहर में टीम का प्रदर्शन और दमदार हो गया, जब उन्होंने यूएई को 31–7 से मात दी। कप्तान भूमिका ने दो ट्राय किए, उप-कप्तान तनुश्री भोसल ने एक, जबकि मुस्कान पिपलोड़ा और अंशु ने भी स्कोर किया। इस जीत के साथ ही टीम ने दिन के आख़िरी पूल मैच (हांगकांग चीन के खिलाफ) से पहले ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

पुरुष वर्ग में, कोच पाको हर्नांदेज़ की टीम ने यूएई को 24–17 से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत की अंडर-20 स्तर पर यूएई पर पहली जीत थी और अंडर-18 व अंडर-20 वर्ग के बीच पांच मुकाबलों में पहली बार उनके खिलाफ स्कोर भी किया गया। चरण हेम्ब्रम ने एक ट्राय और कन्वर्ज़न से खाता खोला, गोल्डन कुमार और डेविड मुंडा ने भी ट्राय किए। डेविड के दूसरे ट्राय ने यूएई की मज़बूत वापसी के बावजूद भारत की जीत पक्की कर दी।

---विज्ञापन---

अंडर-20 महिला टीम कल खेलेगी सेमीफाइनल

हालांकि, पुरुष टीम आगे के पूल ए मैचों में इस लय को बरकरार नहीं रख सकी और श्रीलंका व हांगकांग चीन से 5–24 के समान अंतर से हार गई। पूल ए में श्रीलंका और हांगकांग चीन शीर्ष पर रहे, जबकि पूल बी में चीन और मलेशिया ने शीर्ष स्थान हासिल किया। अब भारत की अंडर-20 महिला टीम कल सेमीफाइनल खेलेगी, जबकि पुरुष टीम घरेलू दर्शकों के सामने कज़ाख़स्तान के ख़िलाफ पांचवें स्थान के लिए अपने अभियान का समापन करेगी।

सभी मैच FanCode और Asia Rugby YouTube चैनल पर LIVE देखें।

First published on: Aug 10, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें