Patna News: AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के सरकारी आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने महागठबंधन में अपनी पार्टी को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर लालू प्रसाद यादव को पत्र देने पहुंचे थे, लेकिन वहां पत्र लेने के लिए कोई मौजूद नहीं था. जिसके बाद कार्यकर्ता वहां से लौट गए।
सेकुलर वोटों का बिखराव भाजपा को पहुंचाएगा फायदा
बिहार में AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायकअख्तरुल इमान गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ लालू यादव के सरकारी आवास पर पहुंचे. इस दौरान AIMIM कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन में उनकी पार्टी को शामिल किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और विधायकअख्तरुल इमान का कहना था कि सेकुलर वोटों का बिखराव सीधे-सीधे भाजपा को फायदा पहुंचाएगा. इसलिए सभी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. इसी मांग को लेकर वे लालू प्रसाद यादव को पत्र देने पहुंचे थे, लेकिन वहां पत्र लेने के लिए कोई मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की बढ़ीं मुश्किलें, तेजस्वी-राहुल के सामने खड़ी हुई नई चुनौती
मीडिया से बात कर रखी अपनी बात
बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए है. आए दिन नेता रैली और सभाएं करके बिहार की जनता को अपने पाल में लाने के प्रयास कर रहे है। गुरुवार को लालू यादव के सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बिहार में AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका पत्र तक स्वीकार नहीं किया गया. इसके बाद AIMIM के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात की और अपनी बात रखी. इस दौरान अख्तरुल इमान ने कहा कि “हम लोग चाहते हैं कि महागठबंधन हमें साथ लेकर चले. अगर सेकुलर वोट बिखरे तो इसका नुकसान महागठबंधन को होगा और भाजपा को लाभ मिलेगा.”
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बढ़ी सैलरी