जीतेश तरुण/बेगुसराय
बिहार के बेगूसराय जिले में रामनवमी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में बेखौफ अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ की बेटी पर एसिड अटैक कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे इलाज के लिए बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सोती बच्ची पर फेंका तेजाब
बताया जा रहा है कि युवती रात में अपने घर में सो रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंकने के बाद लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी चीखें सुनकर परिजन दौड़े और कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुका था। परिजनों ने तत्काल घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया।
बिहार के बेगूसराय में घर में घुसकर BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक किया गया। पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।”#BiharNews #Begusarai #AcidAttack #BJPLocalLeader #CrimeAgainstWomen #BreakingNews #JusticeForVictim #WomensSafety #BJPLeaderFamily… pic.twitter.com/TjdOhj36pT
---विज्ञापन---— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 6, 2025
भाजपा नेता का बयान-किसी से कोई दुश्मनी नहीं
घटना को लेकर पीड़िता के पिता और भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मेरी बेटी अपने कमरे में सो रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर तेजाब डाल दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फिर भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया, यह समझ से परे है।
यह भी पढ़ें : पटना में व्यापारी के घर से करोड़ों की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पुलिस प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। घटना की जानकारी मिलते ही बखरी थाना पुलिस और डीएसपी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।