BPSC 70th PT Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं। बीपीएससी परीक्षा को लेकर बिहार में कई दिन से हंगामा हो रहा था, जिसके बाद अब रिजल्ट जारी किया गया है। आयोग के सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:Delhi Elections: AAP, BJP या Congress, कौन जीतेगा दिल्ली का दंगल? C Voter के सर्वे में सामने आए ये आंकड़े
परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि इस बार जनरल कैटेगरी के 9017, SC के 3295, ST के 211 और OBC के 2793 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, EBC के 3515, पिछड़ा वर्ग (महिला) के 601, दिव्यांग कैटेगरी के 561, EWS के 2149 अभ्यर्थी पास हुए हैं। फ्रीडम फाइटर कोटे से 280 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में कुल 328990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें:Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले लोग अब मेंस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को हुआ था। बापू परीक्षा सभागार में हुए एग्जाम को निरस्त कर दिया गया था। बाद में इसका पेपर 4 जनवरी को लिया गया था। इस बार 2035 पदों के लिए परीक्षा ली गई है। शुक्रवार को इस बाबत बीपीएससी के अधिकारी आधिकारिक तौर पर जानकारी दे सकते हैं।
Cut-Off: 70th BPSC Prelims CCE#BPSC #BPSC_70th #BPSC70th #Bihar #BPSCResult pic.twitter.com/zZJnwCZExm
— BPSC Network (@BPSC_Network) January 23, 2025
कई नेता कर चुके हैं आंदोलन
हालांकि बीपीएससी ने यह रिजल्ट तब जारी किया है, जब परीक्षा को रद्द कराने के लिए पटना हाई कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। करीब 41 दिनों से परीक्षार्थी धरने पर बैठे हैं। हालांकि इस मामले में दर्ज याचिका पर पटना हाई कोर्ट में 31 जनवरी को अगली सुनवाई होनी है। इससे पहले 30 जनवरी तक आयोग और सरकार को शपथ पत्र कोर्ट में देना है।
पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार किया था, लेकिन कहा था कि अगर कोई आदेश जारी होगा तो उसका पालन आयोग को करना होगा। इस परीक्षा को रद्द करवाने के लिए प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता बिहार में आंदोलन कर चुके हैं। गर्दनी बाग में धरनास्थल पर खान सर से लेकर गुरु रहमान भी प्रदर्शन कर चुके हैं।
ऐसे जानें परिणाम
- अभ्यर्थी सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर नोटिफिकेशन या अनाउंसमेंट सेक्शन में 70वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 का लिंक देखें।
- रिजल्ट पेज ओपन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक फाइल खुलेगी, जिसमें उन कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं, जो पास हुए हैं।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। कॉपी को डाउनलोड करने के अलावा प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
- रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक https://bpsc.bihar.gov.in/ है।