Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपने चचेरे भाई के साथ एक घर में घुसकर युवती गला काट कर हत्या कर दी। जबकि मौके पर पहुंची उसकी मामी पर भी हमला कर दिया। तलवार के हमले में मामी का एक हाथ कट गया है। मामा भी गंभीर रूप से घायल है। हत्याकांड के बाद आरोपित अपने चचेरे भाई के साथ खुद कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया। युवती की मामी और मामा का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।
अपने मामा-मामी के साथ रहती थी अरमाना
घटना बलिया के शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव की है। यहां अरमाना अपने मामा कुर्बान शाह (60 वर्ष) और मामी बहरूनिशां (56 वर्ष) के साथ रहती थी। अरमाना का कुछ समय पहले अपने पति से तलाक हो गया था। जानकारी के मुताबिक करीब पांच दिन पहले अरमाना किसी काम से बाजार गई थी। वहां पड़ोस में रहने वाले सोनू उर्फ दिलशाद ने उसके साथ बदसलूकी कर दी थी। गुस्से में अरमाना ने उसे बीच बाजार थप्पड़ मार दिया। साथ ही भविष्य में ऐसा दोबारा करने पर मुकदमा दर्ज करने का धमकी दी थी।
सोते हुए किया हमला, मामी का हाथ काट डाला
इसी घटना के बाद आरोपित अरमाना से खुन्नस खाने लगा। शनिवार देर रात वह अपने चचेरे भाई के साथ हाथ में तलवार लेकर अरमाना के घर में घुस गया। अरमाना सो रही थी, तभी तलवार से उसका गला काट डाला। चीखपुकार सुनकर अरमाना के मामा कुर्बान शाह और मामी बदरूनिशां जाग गए। उन्होंने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। हमले में अरमाना की मामी का एक हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल मामा और मामी भी जमीन पर गिर पड़े। वहीं शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने तत्काल इलाका पुलिस को मामले की जानकारी दी।
चचेरे भाई के साथ कोतवाली पहुंचा हत्यारोपी
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अरमाना को मृत घोषित कर दिया। वहीं हालत गंभीर होने पर अरमाना के मामा और मामी को वाराणसी के लिए रैफर कर दिया गया है। वारदात को अमजाम देने के बाद आरोपित अपने चचेरे भाई के साथ कोतवाली पहुंच गया। सरेंडर करते हुए पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि अरमाना के ममेरे भाई नूर आलम का हत्यारोपी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों ने कुछ दिनों पहले प्रेम विवाह कर दिया था।
ये कहा पुलिस अधिकारियों ने
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी दिलशाद और उसके चचेरे भाई ने देर रात ही कोतवाली में सरेंडर कर दिया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।