---विज्ञापन---

प्रदेश

क्या वाकई प्रतीक यादव से हो रहा तलाक? अपर्णा यादव ने खुद बताई अंदर की सच्चाई

अपर्णा यादव ने पति प्रतीक यादव के तलाक वाले इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद पहली बार खुलकर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके और प्रतीक के रिश्तों में सब ठीक है और रिश्तों को तोड़ने की साजिश रची जा रही है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 22, 2026 13:16
Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce controversy
Credit: Social Media

उत्तर प्रदेश की BJP नेता अपर्णा यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के तलाक वाले पोस्ट पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि जो हालात बनाए गए हैं, वो सिर्फ साजिश है और उनके रिश्तों में किसी तरह की कोई दरार नहीं है. आजतक ने अपनी रिपोर्ट में अपर्णा यादव के हवाले से लिखा है कि उनके और प्रतीक के बीच सब कुछ ठीक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर रिश्तों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. अपर्णा ने कहा कि वो किसी दबाव में आने वाली नहीं हैं और अपनी निजी जिंदगी खुद संभाल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं प्रतीक यादव? तलाक का ऐलान करके UP की सियासत में मचाई खलबली, बीवी का है BJP से कनेक्शन

---विज्ञापन---

प्रतीक ने शेयर किया था तलाक पर पोस्ट

दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने कुछ दिनों पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वो अपनी पत्नी अपर्णा से जल्द तलाक लेंगे. पोस्ट में प्रतीक ने अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि अपर्णा स्वार्थी महिला हैं और उन्होंने परिवार को तोड़ दिया. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में ये मामला तेजी से वायरल हुआ और खूब सुर्खियां बटोरीं.

‘हमारा रिश्ता तोड़ना आसान नहीं’

आजतक ने अपनी रिपोर्ट में अपर्णा यादव के हवाले से लिखा है कि उन्होंने ये भी बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक और सामाजिक दोनों वजहों से अफवाहें फैलाई जा रही हैं. अपर्णा ने खास बातचीत में कहा कि जो लोग सोचते हैं कि अफवाहों से उन्हें कमजोर किया जा सकता है, वो गलतफहमी में हैं. उन्होंने कहा कि वो मानसिक रूप से मजबूत हैं और किसी भी तरह के दबाव से डरने वाली नहीं हैं. आपको बता दें कि प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही है. दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी और बाद में उन्होंने शादी की थी. हालांकि तलाक के पोस्ट ने सबको चौंका दिया, पर अपर्णा इसे एक सोची समझी साजिश बता रही हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पहले बार में गए, फिर चलाई कार… CCTV में कैद नोएडा के युवराज के आखिरी पल, गड्ढे में गिरकर हुई थी मौत

First published on: Jan 22, 2026 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.