---विज्ञापन---

प्रदेश

Agra: ट्रक के इंजन में जा बैठा 6 फीट का अजगर, बोनट खोलते ही चालक की निकली चीख

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक खड़े हुए ट्रक के इंजन में अजगर सांप जा बैठा। ट्रक चालक ने जब इंजन स्टार्ट किया तो अजीब आवाज आई। चालक ने बोनट खोला तो उसकी चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम ने इस अजगर […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Aug 14, 2022 10:38

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक खड़े हुए ट्रक के इंजन में अजगर सांप जा बैठा। ट्रक चालक ने जब इंजन स्टार्ट किया तो अजीब आवाज आई। चालक ने बोनट खोला तो उसकी चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम ने इस अजगर का रेस्क्यू किया। तब कहीं जाकर ट्रक चालक की जान में जान आई।

सड़क किनारे खड़ा था ट्रक

घटना शनिवार की है। आगरा के यमुनापार इलाका स्थित हाथरस मार्ग पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक के चालक राकेश ने कहीं जाने के लिए ट्रक का इंजन स्टार्ट किया, तो अजीब आवाज आई। राकेश चौंक गया। उसने नीचे उतर कर ट्रक को चेक किया, लेकिन कुछ दिखा नहीं। इसके उसने ट्रक के बोनट को खोला। बोनट के खुलते हुए उसके होश उड़ गए। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बोनट के अंदर काफी बड़ा अजगर फंसा हुआ था।

---विज्ञापन---

कड़ी मशक्कत के साथ किया अजगर का रेस्क्यू

वहां मौजूद लोगों ने वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत और सावधानी के साथ छह फीट के अजगर को बाहर निकाला। टीम के सदस्यों ने अजगर को तत्काल पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसकी देखभाग की गई। वहीं डॉक्टरों द्वारा अजगर के सामान्य पाए जाने पर उसे वापस जंगल में छोड़ा गया है। वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता है, लेकिन फिर भी इससे सावधान रहना चाहिए।

बारिश के दिनों में बाहर आ जाते हैं वन्यजीव

टीम के सदस्यों ने बताया कि बारिश के दिनों में जंगलों में पानी भर जाने के कारण सांप समेत अन्य वन्य जीव आसपास के आबादी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। वन्य जीवों के पाए जाने की घटनाएं ज्यादातर गांवों और जंगलों के किनारे वाली कॉलोनियों में होती हैं। कई बार यह घटनाएं गंभीर नतीजे भी दे जाती हैं। क्योंकि वन्य जीव इंसानों के बीच आते ही आक्रामक हो जाते हैं और इंसानों पर हमला कर देते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 14, 2022 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.