---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में बन रहे 4 यूजीआर, पानी संकट से मिलेगा छुटकारा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आए दिन होने वाली पानी की दिक्कत को लेकर प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 23, 2025 19:22

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आए दिन होने वाली पानी की दिक्कत को लेकर प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 4 भूमिगत जलाशयों का निर्माण करा रहा है। यह जलाशय टेकजोन 4, सेक्टर 2, सेक्टर 3 और ईटा 2 में बन रहे हैं। इन जलाशयों के बनने से सेक्टरों व सोसायटियों में भूजल और गंगाजल मिश्रित पानी की भरपूर आपूर्ति हो सकेगी।

बढ़ती आबादी से जल संकट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने जल विभाग को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 4 नए जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है।

---विज्ञापन---

साल के अंत तक बनकर हो जाएंगे तैयार

यह जलाशय इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे। सेक्टर टेकजोन 4 के जलाशय की क्षमता 10 हजार केएलडी है। सेक्टर 2 में 6 हजार केएलडी और सेक्टर 3 में 3 हजार केएलडी क्षमता के यूजीआर बनाए जा रहे हैं। इनके बन जाने के बाद गंगाजल और भूजल मिश्रित पानी की आपूर्ति हो सकेगी।

19 सोसायटी में होगी आपूर्ति

टेकजोन फोर के यूजीआर से आसपास की 19 सोसायटियों और संस्थानों में जलापूर्ति हो सकेगी। इसमें हिमालया प्राइड, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम्स, ग्रीन आर्क, जेएम फ्लोरेंस, स्प्रिंग मीडोज, समृद्धि, मेफेयर, ला रेजिडेंशिया, हवेलिया, एनएक्स वन, गौर सौंदर्यम, निराला एस्टेट, ऐस एस्पायर, लेजर पार्क, रॉयल नेस्ट, गैलेक्सी वेगा, पंचतत्व और आम्रपाली लेजर पार्क आदि शामिल हैं। इसी तरह सेक्टर 2 के यूजीआर से सेक्टर 2 के ही ब्लॉक ए से एफ तथा इरोज संपूर्णनम और निराला आदि सोसायटियों को पानी आपूर्ति होगी।

---विज्ञापन---

ईटा 2 में 1500 केएलडी का यूजीआर

सेक्टर 3 के यूजीआर से जनता फ्लैट और सेक्टर 3 में जलापूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक अन्य यूजीआर सेक्टर ईटा टू में 1500 केएलडी क्षमता का बनाया जा रहा है। इस साल के अंत तक यह यूजीआर भी बन जाएगा, जिससे आसपास के रिहायशी एरिया जलापूर्ति बेहतर हो सकेगी।

क्या बोली एसीईओ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि जल विभाग को यूजीआर के निर्माण का कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सेक्टरों व सोसायटियों में वाटर सप्लाई को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड की मरम्मत में हैवी ट्रैफिक बना बाधा, DFCCIL ने दिया जवाब

First published on: Jul 23, 2025 07:22 PM

संबंधित खबरें