नई दिल्ली: जिम्बाव्वे और बांग्लादेश के बीच हुई टी 20 सीरीज में जिम्बाव्वे ने 2-1 से जीत दर्ज की है। अब दोनों देशों के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट ने नया कप्तान चुना है। वनडे सीरीज के लिए रेजिस चकाब्वा को कप्तान बनाया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की। चकाब्वा टीम की बागडोर संभालेंगे, नियमित कप्तान क्रेग एर्विन को चोटों से उबरने में मदद करने के लिए आराम दिया गया है।
और पढ़िए – बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने मालदीव की प्रतिद्वंद्वी को हराया, राउंड 16 में पहुंचीं
सीन विलियम्स भी नहीं होंगे
ऑलराउंडर सीन विलियम्स भी श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें निजी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए समय दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में दो दिग्गजों की जगह ताकुद्ज़्वानाशे कैतानो और तारिसाई मुसकंडा को लिया गया है। बाकी टीम में वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश पर जिम्बाब्वे की T20I श्रृंखला जीत में भाग लिया था। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 5 अगस्त को हरारे में शुरू होगी, इसके बाद 7 और 10 को उसी स्थान पर दो और मैच होंगे।
Chakabva to captain Zimbabwe in ODI series against Bangladesh
Details 👇https://t.co/HkqQqoslCC pic.twitter.com/eW69HCtjJs
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 4, 2022
और पढ़िए – हिमा दास ने हीट्स 200 मीटर सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, टॉप पर रहीं
बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम:
रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रेयान बर्ल, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, तारिसाई मुसकंडा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल सिकंदर रजा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By