---विज्ञापन---

WTC Final 2023: अश्विन को क्यों नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, जानिए वजह

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि रोहित ने एक फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया। उन्होंने महा-मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा है। कप्तान ने चार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 7, 2023 16:33
Share :
Ravichandran Ashwin Test Series India vs England
रविचंद्रन अश्विन। (Social Media)

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि रोहित ने एक फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया। उन्होंने महा-मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा है। कप्तान ने चार तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला लिया। उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं स्पिनर के तौर पर सिर्फ रवींद्र जडेजा को चुना है। आखिर रोहित ने स्टार टेस्ट स्पिनर अश्विन को इस बड़े मुकाबले से बाहर क्यों रखा, आइए जानते हैं…

पिच हो सकती है सबसे बड़ी वजह 

स्टार स्पिनर अश्विन को बाहर रखने की सबसे बड़ी वजह पिच हो सकती है। पिच पर घास है और इससे फिलहाल तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नजर आ रही है। रोहित शर्मा ने भी टॉस के बाद कुछ ऐसा ही कहने की कोशिश की। उन्होंने कहा- मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी। आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।

---विज्ञापन---

अश्विन को बाहर रखना हमेशा कठिन

अश्विन को बाहर रखने के फैसले पर रोहित ने कहा- अश्विन को बाहर रखना हमेशा कठिन होता है। वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विनर रहे हैं, लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी हैं।आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए। वहीं रहाणे के बारे में रोहित ने कहा- वह काफी अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कुछ समय से बाहर है, लेकिन मुझे लगता है कि उनके पास जो अनुभव है वह सब कुछ बदल सकता है।

तेज गेंदबाजों को मदद 

पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। इस पर उन्हें अतिरिक्त उछाल मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस पिच पर तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को खिलाने का फैसला है। इसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड तेज और नाथन ल्यॉन स्पिनर हैं। जबकि उसके पास कैमरून ग्रीन के रूप में ऑलराउंडर हैं, जो फास्ट बॉलिंग कर सकते हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन भी पार्ट टाइम स्पिन बॉलिंग कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन ल्यॉन, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 07, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें