---विज्ञापन---

WTC 2023 Final, IND vs AUS Live: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को मिली 296 रनों की बढ़त

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए। इससे उसे 296 रनों की बढ़त मिल गई है। गुरुवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 469 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 9, 2023 22:38
Share :
WTC 2023 Final IND vs AUS Live Updates

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए। इससे उसे 296 रनों की बढ़त मिल गई है। गुरुवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए थे। तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 2 और उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया।

टीम इंडिया ने पहले दिन सिर्फ 3 विकेट निकाले थे, लेकिन दूसरे दिन खेल की शुरुआत होते ही शानदार वापसी की और पूरी टीम को 469 रनों पर रोक दिया।  इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटके दिए। शुभमन गिल और रोहित शर्मा 30 रन के स्कोर पर आउट हो गए। गिल ने 13, रोहित ने 15 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 14 और विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के चार विकेट 71 रन पर आउट हुए। दूसरे दिन भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में लगी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 48 रन की अच्छी पारी खेली। हालांकि उन्हें नाथन ल्यॉन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। तीसरे दिन टीम इंडिया 296 रनों पर सिमट गई। इसमें रहाणे की 89 रनों की शानदार पारी शामिल रही।

---विज्ञापन---

WTC 2023 Final, IND vs AUS Live Update: यहां देखें पल-पल की अपडेट 

तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को मिली 296 रनों की बढ़त, स्कोर 123/4

  • टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता, जडेजा ने ट्रैविस हैड को 18 रन पर भेजा पवेलियन
  • जडेजा ने स्टीव स्मिथ को किया आउट, भारत को मिली तीसरी सफलता
  • उमेश यादव ने दिलाई दूसरी सफलता, उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट
  • मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को 1 रन पर किया आउट, भारत को मिली पहली सफलता
  • मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर लौटे, पहली पारी में 296 रन पर सिमटी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को मिली 173 रनों की बढ़त
  • शार्दुल ठाकुर 51 रन बनाकर आउट
  • टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर आउट
  • लंच तक भारत का स्कोर 260/6, रहाणे 89, शार्दुल 36 रन पर मौजूद
  • भारतीय टीम को लगा एक और झटका, केएस भरत 5 रन बनाकर आउट
  • तीसरे दिन का खेल शुरू, अजिंक्य रहाणे और केएस भरत क्रीज पर मौजूद।
  • दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 151/5।
  • पहले दिन का खेल 85 ओवर में खत्म हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे।। ट्रैविस हैड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 251 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

ट्रैविस हैड ने शतक जमाया, स्कोर 238/3

---विज्ञापन---

चायकाल तक 51 ओवर में स्कोर 170/3, ट्रैविस हैड 60, स्टीव स्मिथ 33 रन पर नाबाद

मोहम्मद शमी ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे मार्नस लाबुशेन को किया बोल्ड।

  • 22वें ओवर में भारत को मिली दूसरी सफलता, शार्दुल ने 43 रन बनाकर खेल रहे डेविड वॉर्नर को आउट किया। विकेटकीपर केएस भरत ने शानदार कैच पकड़कर पवेलियन रवाना किया।
  • भारत को मिली पहली सफलता, मोहम्मद सिराज की गेंद पर उस्मान ख्वाजा आउट
  • भारतीय टीम ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला।

 

इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।

ये भारतीय टीम का दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। 2021 में उसे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है।

  • Team India playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।Australia Playing 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।

IND vs AUS Head to Head in Test: कौन किसपर भारी?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट क्रिके़ट में 106 मैच हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मुकाबला टाई हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच अपने घर में खेलते हुए जीते है और वहीं 14 मैच बाहर खेलते हुए जीते हैं। जबकि भारत ने 23 घरेलु मैदान पर और 9 घर के बाहर जीते हैं। ऐसे में ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

IND vs AUS Live Streaming: कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भारत में दोपहर तीन बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल और लैपटॉप पर इसे डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। मैच का लुफ्त टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर मुफ्त में उठाया जा सकता है।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 09, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें