Pakistan Cricket Team Food Menu: पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है। वीजा में देरी के कारण पाकिस्तान टीम को भारत पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हैदराबाद में उतरने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वार्मअप-मैच के लिए प्रैक्टि्स कर रहे हैं। टीम हैदराबाद के पार्क हयात में रुकी हुई है। यहां काफी कड़ी सुरक्षा की गई है। पाकिस्तान की टीम के लिए होटल ने लजीज व्यंजन रखे हैं। बाबर आजम की सेना के लिए 5 स्टार होटल ने क्या मेन्यू रखा है, आइए जानते हैं…
मटन करी, ग्रिल्ड लैंब चॉप्स, ग्रिल्ड फिश और बटर चिकन शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए गोमांस उपलब्ध नहीं होने के कारण पाकिस्तान की टीम प्रोटीन के लिए चिकन, मटन और फिश पर निर्भर रहेगी। पाकिस्तान टीम का डाइट चार्ट न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया है। जानकारी के अनुसार, इसमें मटन करी, ग्रिल्ड लैंब चॉप्स, ग्रिल्ड फिश और बटर चिकन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: किस होटल में ठहरी है पाकिस्तान की टीम? खिलाड़ियों के लिए क्या-क्या है फैसिलिटी, देखें वीडियो
Pakistan Cricket Team have safely reached the team hotel in Hyderabad and straightaway had the famous Hyderabadi Biryani in India. #worldcup2023 #BabarAzam𓃵 #pakistancricket pic.twitter.com/fZAU5uSB06
---विज्ञापन---— @Basit_kashmiri_56 (@i_amBasit56) September 27, 2023
टीम ने की डिमांड
कार्बोहाइड्रेट के लिए पाकिस्तान टीम ने स्टेडियम के कैटरर से उबले हुए बासमती चावल, शेन वार्न की पसंदीदा बोलोग्नीज सॉस स्पेगेटी और शाकाहारी पुलाव की डिमांड की है। पाकिस्तान लगभग दो सप्ताह तक यहां रहेगी। वह राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वार्मअप मैच खेलेगी। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम को यहां हैदराबाद की फेमस बिरयानी परोसी जाएगी।
Ready to roar: @RealHa55an begins the World Cup preparations 🏃☄️#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/4RWGWr4GLR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2023
ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket Team: बस ड्राइवर का बन गया दिन, हैदराबाद पहुंचते ही इमाम-उल-हक ने मिलाया हाथ, Video Viral
A warm welcome in Hyderabad as we land on Indian shores 👏#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/poyWmFYIwK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2023
शुक्रवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद पाकिस्तान की टीम मंगलवार को अपने दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी। पाकिस्तान अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा।
ये भी पढ़ें: PCB से 4 गुना पैसा बढ़वाकर कितना कमाएंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी? देखें सभी प्लेयर्स की पूरी सैलरी