कौन हैं पाकिस्तान के मोहम्मद यासिर? जिन्हें नीरज चोपड़ा ने फोन कर दी बधाई, जानिए
Neeraj Chopra Muhammad Yasir Javelin
Javelin Thrower Muhammad Yasir: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद यासिर का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने यासिर को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद फोन कर बधाई दी। यासिर ने पिछले महीने बैंकॉक में ईवेंट के दौरान 79.93 मीटर थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी। 25 साल के इस खिलाड़ी को नीरज ने क्यों फोन किया और आखिर मोहम्मद यासिर कौन हैं? आइए जानते हैं...
पदक जीतने वाले एकमात्र पाकिस्तानी एथलीट
मोहम्मद यासिर पाकिस्तान के नंबर 2 भाला फेंक खिलाड़ी हैं। वह एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एकमात्र पाकिस्तानी एथलीट हैं। उनकी ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पाकिस्तान ने आखिरी बार 1991 में मलेशिया के कुआलालंपुर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीता था। यासिर की वजह से आयोजन में भाग लेने वाले 42 देशों में से पाकिस्तान पदक तालिका में 17वें स्थान पर रहा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जेवलिन थ्रोअर मोहम्मद यासिर को बधाई दी थी।
नीरज चोपड़ा जैसी हेयरस्टाइल
इस बार पाकिस्तान के शीर्ष जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम चोट के चलते इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे। अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा अच्छे दोस्त माने जाते हैं। यासिर नीरज चोपड़ा को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं। खास बात यह है कि उनकी हेयरस्टाइल भी नीरज जैसी है। यासिर का कहना है कि नीरज चोपड़ा मेरे पसंदीदा हैं और मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं। उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण जीता है, जो दुनिया के इस हिस्से से किसी के लिए पहली बार है।
भारत के खिलाड़ी के साथ किया था पोडियम साझा
खास बात यह भी है कि यासिर ने रजत पदक विजेता डीपी मनु के साथ पोडियम साझा किया था। उन्होंने बाद में कहा था- पहली बार किसी पड़ोसी के साथ पोडियम पर खड़ा होना अद्भुत था। यासिर अब ओलंपिक्स की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है तो 85.50 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड करना होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.