West Indies vs India: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से पिछड़ गई है। शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया। इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका मिला था, जिस पर वह खरा नहीं उतर सके। लिहाजा टीम इंडिया को लगातार 2 मैचों में हार मिली। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल संजू को लेकर कहा कि अब शायद ही उन्हें ज्यादा मौके मिलें।
पार्थिव पटेल बोले- शाद अब सैमसन को अब ज्यादा मौके न मिलें
टीम इंडिया के पूर्व विकेकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है। पार्थिव ने साफ-साफ कह दिया कि संजू को जब-जब मौका मिला, वो मौके को भुना नहीं पाए हैं। अब शायद उन्होंने इतने ज्यादा मौके न मिलें, पार्थिक ने कहा ‘जब भी सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होते तो उनके बारे में सभी बात करते हैं, लेकिन जब मौका मिला तो वह फायदा नहीं उठा सके।
A very reckless shot from Sanju Samson #WIvIND #WIvsINDpic.twitter.com/e31uCg7f1T
— Cricket.com (@weRcricket) August 6, 2023
---विज्ञापन---
सिर्फ तिलक वर्मा दिखे कंफर्टेबल
पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार पर कहा ‘जब भी टीम हारती है तो हम निगेटिव प्वॉइंट्स देखते हैं। पूरी सफेद गेंद की सीरीज के दौरान यही चर्चा होती रही कि टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो लंबा टिककर खेल सकें, लेकिन टी20 सीरीज में इसकी कमी साफ दिखी। सिर्फ एक ही बल्लेबाज इस पूरी पारी के दौरान कंफर्टेबल दिखा और वो तिलक वर्मा थे।
दोनों मैचों में फ्लॉप रहे संजू सैमसन
दरअसल, संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 12 जबकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 7 रन बनाए। सैमसन के पास क्रीज पर टिककर खेलने का बढ़िया मौका था, लेकिन वह फ्लॉप रहे। उन्हें दोनों मैचों में स्पिनर ने आउट किया। स्पिनर्स के सामने यह खिलाड़ी पूरी तरह बेबस दिखा।