---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं विराट कोहली, मैच से पहले किया Tweet

India vs Australia Test Series: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहले टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज को लेकर फैंस में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। खास बात यह है कि टीम इंडिया के स्टार प्लेयर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 9, 2023 10:48
Share :
virat kohli excited about india australia test series
virat kohli excited about india australia test series

India vs Australia Test Series: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहले टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज को लेकर फैंस में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। खास बात यह है कि टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली भी अब शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं। हालांकि अब तक टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा है। लेकिन विराट ने पहले मैच से पहले ट्वीट करके फैंस का जोश हाई कर दिया है।

विराट ने किया ट्वीट

विराट कोहली ने पहले टेस्ट से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ कल से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गॉवस्कर ट्राफी के लिए जा रहा हूं। वह पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं।’ इस ट्वीट के साथ विराट कोहली ने अपनी दो तस्वीरें भी लगाई हैं, जिसमें वह रनिंग और नेट्स पर बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली के इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है। जबकि इस पर कमेंट भी खूब किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS 1st Test: पिच को लेकर किच-किच, अब कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

विराट से बड़ी पारी की उम्मीद

खास बात यह है कि विराट कोहली से टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है। क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैचों में लंबे समय से शतक नहीं लगाया है। जबकि वनडे और टी-20 सीरीज में वह शानदार पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में विराट के फैंस अब उनसे टेस्ट में भी बड़ी पारी का इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। यही वजह है कि विराट कोहली भी अब नए तेवर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

और पढ़िए –IND vs AUS: ‘ICC को दखल देना चाहिए…’, नागपुर की पिच पर बिफर गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से नागपुर में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। हालांकि अब तक किसी भी टीम की तरफ से प्लेइंग-11 जारी नहीं की गई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 05:55 PM
संबंधित खबरें