ULTIMATE KHO KHO: अल्टीमेट खो-खो के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग 21 नवंबर को भुवनेश्वर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस दौरान खो-खो में छह फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों को 4 भागों में बांटा गया है। इनमें से A ग्रुप वाले खिलाड़ियों को 6-6 लाख रुपये में शामिल किया गया है। दूसरा ग्रुप है B, इस समूह में खिलाड़ियों के 5-5 लाख रुपये में शामिल किया गया है। इसके अलावा ग्रुप C के लिए खिलाड़ियों को 3-3 लाख रुपये देकर शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप D के लिए खिलाड़ियों को 1.5-1.5 लाख रुपये देकर शामिल किया गया है।
Race to the summit ⛰
---विज्ञापन---The latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings see Virat Kohli and Josh Hazlewood close in on the top spot 👀#CWC23 pic.twitter.com/Y5l7nMGtmN
— ICC (@ICC) November 22, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 23 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज, Free में कहां देख सकते हैं मैच?
कटक में खेला जाएगा टूर्नामेंट
इस खो-खो टूर्नामेंट के लिए डिन छह खिलाड़ियों को शामिल किया है, उनमें ओडिशा जगरनॉट्स, चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ी, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा छह टीमें हैं। बता दें कि इस खेल के लिए कुल 3.90 करोड़ रुपये में 245 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जबकि, फ्रेंचाइजी द्वारा 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। जो भी खिलाड़ी अल्टीमेट खो-खो के पहले सीजन के हिस्सा थे, उन्हें बरकरार नहीं रखा गया था, उन्हें पोल प्लेयर्स के रूप में जाना जाता है। खो-खो लीग की शुरुआत 24 दिसंबर 2023 और 14 जनवरी 2024 के बीच कटक में खेला जाएगा।
Will anyone catch up with the Hitman? 💯🔥#CWC23 pic.twitter.com/OWMZ7EbiU6
— ICC (@ICC) November 22, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस छोड़ फिर से MI में लौटेंगे हार्दिक? क्या रोहित शर्मा से छिन सकती है कप्तानी!
श्रीजेश एस को किया रिटेन
पिछले सीजन की चैंपियन टीम ओडिशा जगरनॉट्स ने पिछले सीजन के चार खिलाड़ियों को फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जबकि चेन्नई क्विक गन्स ने तीन खिलाड़ियों को फिर से शामिल किया है, जिनमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रामजी कश्यप और यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मदन शामिल थे। इसके अलावा गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट के डिफेंडर अभिनंदन पाटिल समेत दो अन्य को अपने कब्जे में रखा। मुंबई खिलाड़ियों ने पिछले सीजन के दो खिलाड़ियों गजानन शेंगल और श्रीजेश एस को दोबारा रिटेन कर लिया है।