---विज्ञापन---

Shikhar Dhawan Divorce: धवन हुए आयशा से अलग, कोर्ट ने इस मामले में दी ‘गब्बर’ को राहत

Shikhar Dhawan Divorce: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो गया है। पटियाला कोर्ट की फैमली कोर्ट ने इस तलाक को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ साल 2012 से चले आ रहा ये साथ यहीं खत्म हो गया। पिछले कई सालों से दोनों ही […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 08:06
Share :
Shikhar Dhawan Divorce From Wife Ayesha Mukherjee, Shikhar Dhawan,
Credit: Google

Shikhar Dhawan Divorce: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो गया है। पटियाला कोर्ट की फैमली कोर्ट ने इस तलाक को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ साल 2012 से चले आ रहा ये साथ यहीं खत्म हो गया। पिछले कई सालों से दोनों ही अलग रह रहे थे। साथ में कोर्ट की तरफ से धवन को एक राहत भी दी है। दरअसल कोर्ट ने माना है कि आयशा ने धवन को कई सालों तक अपने बेटे से नहीं मिलने दिया, जिससे शिखर मानसिक पीड़ा में रहे। साथ में कोर्ट ने आयशा को कई आदेश दिए, जो धवन के फेवर में रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको उन सभी आदेशों के बारे में।

कोर्ट ने दिया ये आदेश

कोर्ट ने कहा है कि, ” धवन (Shikhar Dhawan) को उनके बेटे से ना मिलने देना मानसिक पीड़ा के बारे में बताता है। साथ में आयशा अपनी दलीलों को कोर्ट में डिफेंड नहीं कर पाईं। इसलिए कोर्ट आदेश देती है कि साल में बच्चे को मिली छुट्टियों में से आधी छुट्टी पिता यानी धवन के साथ रहने दिया जाए। इसके अलावा बच्चे के साथ वीडियो कॉल पर बात करना पिता का अधिकार रहेगा। और जब भी भारत आना होगा तो रात भर पिता के परिवार के साथ बच्चा रुक सकता है।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: आज से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू, पहले मुकाबले की ये हो सकती है प्लेइंग 11

हरभजन की फ्रैंड लिस्ट से हो गया था प्यार

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर और आयशा के बीच में साल 2009 में बातचीत शुरू हुई थी। हरभजन की फ्रैंड लिस्ट में आयशा थीं। जिनकी फोटो देखकर ही धवन को प्यार हो गया था। इसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी। मजेदार बात ये रही थी कि धवन (Shikhar Dhawan) आयशा से 10 साल छोटे हैं। इसके बारे में उस समय सोशल मीडिया पर जमकर बातें हुईं थीं। दोनों का एक बेटा है। जिसका नाम जोरावर है। आईपीएल के कई मुकाबलों में बेटा जोरावर को मैदान पर देखा गया है।

---विज्ञापन---

ऐसा है अभी क्रिकेट करियर

धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के शानदार ओपनर रहे हैं। हालांकि अभी के समय में विश्व कप 2023 से बाहर हैं। टीम में भी अभी जगह बनाने को जूझ रहे हैं। आईपीएल में अभी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उम्मीद करते हैं कि टीम इंडिया का ये ‘गब्बर’ एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करेगा। और टीम इंडिया के लिए कमाल की पारियां खेलेगा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 08:00 AM
संबंधित खबरें