नई दिल्ली: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन के प्रदर्शन पर दुनियाभर की लीगों की नजर रहती है। हाल ही उन्हें यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब से काउंटी क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला था, लेकिन हर बार की तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें एनओसी देने से इनकार कर दिया। तस्कीन ने कहा है कि विदेशी प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाने के कारण ‘कभी-कभी उन्हें बुरा लगता है।’
ये है वजह
दरअसल, बीसीबी विश्व कप से पहले कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं था। यह पहली बार नहीं है जब वह किसी विदेशी टूर्नामेंट को मिस कर रहे हैं। अतीत में IPL की लखनऊ सुपर जायंट्स और PSL की मुल्तान सुल्तांस जैसी टीमें चाहती थीं कि वह उनके लिए लीग में खेलें।
तस्कीन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा- “हां, मुझे काउंटी यॉर्कशायर से एक ऑफर मिला। दरअसल, वे मुझे एक लंबे सेशन के लिए चाहते थे। मैंने कोच चंडिका हाथुरूसिंघा से बात की थी। बोर्ड ने सभी चीजों पर विचार करने के बाद मुझे लंबे संस्करण के लिए रिलीज नहीं करने का फैसला किया। मैंने बाद में इस संबंध में क्रिकेट बोर्ड या टीम से बात नहीं की और यह ठीक है। अगर मैं फिट हूं और अच्छा खेल सकता हूं, तो भविष्य में मौके मिलेंगे।”
मैं एक खिलाड़ी के रूप में भाग्यशाली हूं
हालांकि तस्कीन का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड मेरी बहुत परवाह करता है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में भाग्यशाली हूं क्योंकि वे विश्व कप से पहले मुझे सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें ताकि मैं फिट रह सकूं और नेशनल टीम के लिए सभी मैच खेल सकूं।”
तस्कीन ने कहा कि काउंटी और फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूर्नामेंट जैसे दुनिया के कुछ प्रमुख टूर्नामेंटों में नहीं खेलना निराशाजनक है। उन्होंने कहा- “कौन उन लीगों में खेलना नहीं चाहता? लेकिन साथ ही आपको यह समझना होगा कि मैं अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को अनदेखा नहीं कर सकता। यह मुश्किल है क्योंकि मैं तीनों प्रारूपों में खेलता हूं। “अगर मैं खाली समय में नहीं जा सकता, तो यह हर्ट करता है। उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और अवसर मिलेंगे। मैं कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियों के के लिए उन लीगों में खेलना चाहता हूं।”