T20 World Cup 2022 NAM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में आज नामीबिया और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने धुटने टेक दिए और 20 ओवर में मात्र 121 रन ही बना पाई।
अभी पढ़ें – Roger Binny निर्विरोध चुने गए BCCI के अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह लेंगे
टॉस जीतने के बाद पहले बेटिंग करने उतरी नामीबिया की टीम ने शुरूआत में ही तीन बड़े विकेट खो दिए। जिसके बाद स्टीफन बॉर्ड और जान फ्रिलिंक ने पारी को संभाला लेकिन ज्यादा आगे नहीं ले जा पाएं। जान फ्रीलिंक ने एक बार फिर से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदो पर 43 रनों की पारी खेली लेकिन 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। वहीं नीदरलैंड के गेंदबाजों ने सदी हुई बॉलिंग की। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीड ने 2 विकेट झटके।
Namibia have set a target of 122 for Netherlands 👀
---विज्ञापन---Will the score prove enough?#NAMvNED | 📝: https://t.co/ZgB2xnydzr pic.twitter.com/KgwPpympa2
— ICC (@ICC) October 18, 2022
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): माइकल वैन लिंगन, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (WK), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
ये मैच सिममंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में खेला जा रहा है। ये ग्रूप ए का क्वालिफायर मैच है। बता दें कि नामीबिया और नीदरलैंड दोनों ही क्वालिफायर में अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। नामीबिया ने विश्वकप के पहले मैच में श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा कर सभी को चौंका दिया। वहीं नीदरलैंड्स ने यूएई को महज दो विकेट से हराने के लिए कमर कस ली है।
कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच भी आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देखने को मिलेगा।
कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?
वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें