नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। पाकिस्तान की टीम लड़ी लेकिन आखिर में जीत अंग्रेजों की हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने इंग्लैंड को 138 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 19 ओवरों में बना लिया। जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। हालांकि मेन स्टेज से बटलर ने अपने दो प्लेयर्स को उतार दिया।
स्टोक्स ने मोहम्मद वसीम की गेंद पर जैसे ही सिंगल लिया, पूरा स्टेडियम झूमने लगा। इंग्लिश खिलाड़ी दौड़कर मैदान में आ गए और एक दूसरे को गले लगाने लगे। मैच के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक वीडियो ऐसा है जिसमें कप्तान जोस बटलर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के बाद आदिल राशिद और मोईन अली को पोडियम से नीचे भेज देते हैं।
अभी पढ़ें – मोहम्मद शमी के ट्वीट पर पाकिस्तान में जमकर मचा बवाल, शाहिद अफरीदी ने लगाई फटकार, शोएब ने किया पलटवार
https://twitter.com/IlmFeed/status/1591774847629406212?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1591774847629406212%7Ctwgr%5E638fbcd3c178fe289d58fc5448e237dd82507030%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Ft20-world-cup-2022-england-captain-jos-buttler-reminded-adil-rashid-and-moeen-ali-to-leave-before-celebrated-with-champagne-video-au487-au487-1557747.html
बता दें कि आदिल राशिद और मोईन अली इस्लाम धर्म को मानते हैं। ऐसे में दोनों शराब को हाथ नहीं लगाते। जब बटलर ने ट्रॉफी उठाई तो बाकी खिलाड़ियों के हाथों में शैंपेन की बोतल थी। वो सारे उसे उड़ाने के लिए बेताव थे। बटलर ने धीरे से राशिद और मोईन अली से कुछ कहा, इसके बाद दोनों स्टेज से नीचे चले गए। इंग्लिश कप्तान के इस बर्ताव के लिए तारीफ हो रही है।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर सैम कुरेन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, कहा- ‘मैं इसका हकदार नहीं’
बटलर की टीम निकली बेहतर
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। मेलबर्न में पाकिस्तान का सपना टूट गया है। 1992 का इतिहास दोहराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन हो न सका। फाइनल में इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 138 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स कमाल की पारी खेली। अपनी पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह खिताब जीता और पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया। बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के फाइनल में 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। पाकिस्तान की टीम लड़ी लेकिन आखिर में जीत अंग्रेजों की हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने इंग्लैंड को 138 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 19 ओवरों में बना लिया। जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। हालांकि मेन स्टेज से बटलर ने अपने दो प्लेयर्स को उतार दिया।
स्टोक्स ने मोहम्मद वसीम की गेंद पर जैसे ही सिंगल लिया, पूरा स्टेडियम झूमने लगा। इंग्लिश खिलाड़ी दौड़कर मैदान में आ गए और एक दूसरे को गले लगाने लगे। मैच के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक वीडियो ऐसा है जिसमें कप्तान जोस बटलर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के बाद आदिल राशिद और मोईन अली को पोडियम से नीचे भेज देते हैं।
अभी पढ़ें – मोहम्मद शमी के ट्वीट पर पाकिस्तान में जमकर मचा बवाल, शाहिद अफरीदी ने लगाई फटकार, शोएब ने किया पलटवार
बता दें कि आदिल राशिद और मोईन अली इस्लाम धर्म को मानते हैं। ऐसे में दोनों शराब को हाथ नहीं लगाते। जब बटलर ने ट्रॉफी उठाई तो बाकी खिलाड़ियों के हाथों में शैंपेन की बोतल थी। वो सारे उसे उड़ाने के लिए बेताव थे। बटलर ने धीरे से राशिद और मोईन अली से कुछ कहा, इसके बाद दोनों स्टेज से नीचे चले गए। इंग्लिश कप्तान के इस बर्ताव के लिए तारीफ हो रही है।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर सैम कुरेन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, कहा- ‘मैं इसका हकदार नहीं’
बटलर की टीम निकली बेहतर
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। मेलबर्न में पाकिस्तान का सपना टूट गया है। 1992 का इतिहास दोहराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन हो न सका। फाइनल में इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 138 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स कमाल की पारी खेली। अपनी पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह खिताब जीता और पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया। बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के फाइनल में 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें