नई दिल्ली: देशभर में मंगलवार से घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट में दिल्ली के खिलाड़ी ऋतिक शौकीन पहले इम्पेक्ट प्लेयर बन गए। ऑफस्पिनर शौकीन को दूसरी पारी की शुरुआत में लाया गया। दिल्ली ने एलीट ग्रुप बी में मणिपुर के खिलाफ 167 रनों का बचाव किया।
शौकीन ने सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल की जगह ली, जिन्होंने 27 गेंदों में 47 रन का योगदान दिया था। शौकीन ने हितेन की जगह लेकर दिल्ली के लिए गेंदबाजी की। उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और तीन ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटका डाले। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने 71 रन की जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।
ये रहे अन्य रिप्लेसमेंट
अन्य रिप्लेसमेंट में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज हरि निशांत ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ तेज गेंदबाज टी नटराजन की जगह ली। जबकि कर्नाटक के लेगस्पिनिंग ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल महाराष्ट्र के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल की जगह लेने आए। निशांत ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 36 गेंदों में 33 रन बनाए। हालांकि, गत चैंपियन तमिलनाडु अंततः छह रन से हार गया। मोहाली में कर्नाटक ने देवदत्त पडिक्कल की जगह गोपाल को गेंदबाजी के लिए उतारा। गोपाल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट निकाला। कर्नाटक ने 99 रन से जीत दर्ज की।
क्या है इम्पेक्ट प्लेयर रूल?
BCCI ने खिलाड़ियों और कोचों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पेक्ट प्लेयर रूल लागू किया है। इसे सकारात्मक मंजूरी मिलती है, तो यह नियम आईपीएल 2023 में पेश किया जा सकता है। नियमों के अनुसार, टीमों को टॉस में शुरुआती एकादश के साथ चार विकल्प देने होते हैं।
इन चार खिलाड़ियों में से कोई एक पारी के 14वें ओवर की समाप्ति से पहले प्लेइंग इलेवन के किसी भी सदस्य की जगह ले सकता है। यह खिलाड़ी अपने पूरे ओवरों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है। उदाहरण के लिए इम्पेक्ट प्लेयर एक बल्लेबाज की जगह ले सकता है जो पहले ही आउट हो चुका है या वह एक ऐसे गेंदबाज की जगह ले सकता है जो पहले ही कुछ ओवर डाल चुका है। यह अपना पूरा चार ओवर का कोटा डाल सकता है। हालांकि टीम को 11 खिलाड़ियों से ही खेलने की अनुमति होगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By