नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर के बाद टी 20 के इस रोमांच का नजारा घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) में नजर आया। मंगलवार को SMAT के क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें विदर्भ ने दिल्ली के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में विदर्भ के गेंदबाज यश ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जादू दिखाया कि दिल्ली के टॉप बल्लेबाज धराशायी हो गए। यश विदर्भ की जीत के हीरो बनकर उभरे। फाइनल ओवर में उनकी शानदार गेंदबाजी ने विदर्भ को रोमांचक जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – ZIM vs NED: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पक्की लग रही थी दिल्ली की जीत
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में महज 8 रन की जरूरत थी। टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल और ललित यादव मैदान पर थे। ललित और यश 19वें ओवर में उमेश यादव को 16 रन बनाकर कूट चुके थे। ऐसे में दिल्ली की जीत पक्की मानी जा रही थी। अब बारी थी आखिरी ओवर की।
What a man…Yash Thakur.
no doubt why @CricKaushik_ rate him a one of the best bowler.---विज्ञापन---Defended 9 runs in Last over…
1,Wd,W,4(on edge),W,1,1Vidarbha won by 1 run
— Varun Giri (@Varungiri0) November 1, 2022
यश ठाकुर की शानदार गेंदबाजी
कप्तान अक्षय वाडकर ने 23 साल के गेंदबाज यश ठाकुर पर भरोसा जताया। यश की पहली गेंद पर ढुल ने एक रन लेकर ललित को स्ट्राइक दे दी। दूसरी गेंद पर जैसे ही ललित ने बल्ला घुमाने की कोशिश की, उन्हें अपूर्व वानखेड़े ने कैच पकड़कर पवेलियन रवाना कर दिया। तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा ने चौका कूट डाला।
Unbelievable from Yash Thakur to defend 8 runs of the final over with set Yash Dhull and Lalit Yadav on a flat pitch with 50 m boundary. #SyedMushtaqAliT20
— Vishal Yadav (@VishalY44691113) November 1, 2022
चौथी गेंद पर यश ठाकुर ने थरेजा को संजय रघुनाथ के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। क्रूशियल ओवर में दो विकेट चटकाकर यश जोश से भर गए। पांचवीं गेंद पर शिवांक वशिष्ठ ने एक रन लेकर यश ढुल को स्ट्राइक दे दी, लेकिन आखिरी बॉल पर ढुल एक रन ही ले सके और दिल्ली की टीम 1 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में यश ठाकुर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं आदित्य सरवटे ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ऐसे खेलना भाई…केएल राहुल के बैटिंग कोच बने विराट कोहली, देखें वीडियो
Vidarbha beat Delhi & qualify for Semi Final.
Star of the Match : Yash Thakur – 4/29#CricketTwitter #SyedMushtaqAliTrophy pic.twitter.com/tKfcc7QcLC
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IndianIdcf) November 1, 2022
पाकिस्तान-जिम्बाब्वे जैसा मैच
ये बिलकुल टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के पाकिस्तान-जिम्बाब्वे जैसा मैच था, जिसमें पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। इस ओवर में भी एक चौका लगा था और दो विकेट आउट हुए थे। मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम और शाहीन अफरीदी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और 1 रन से मुकाबला हार गए। बहरहाल, विदर्भ इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने के कगार पर पहुंच चुकी है। उसने अब तक टाइटल नहीं जीता है। घरेलू टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। मुंबई ने सौराष्ट्र, पंजाब ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश ने बंगाल को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब 3 नवंबर को पंजाब-हिमाचल प्रदेश और मुंबई-विदर्भ के बीच मुकाबला होगा। फाइनल 5 नवंबर को खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By