नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है। अपने दो शुरुआती मैच जीतकर टीम इंडिया ने ऐलान कर दिया है कि इस बार कप हमारा है। सिडनी में खेले गए मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया। इसके पहले भारतीय टीम पाकिस्तान को भी धूल चटा चुकी है। भारत का अगला मैच अब 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा।
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार का बल्ला खूब चला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को 179 तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा। सूर्यकुमार यादव ने महज 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। इनिंग्स की आखिरी गेंद पर सूर्या ने छक्का मारा। जिसे देखकर विराट कोहली भी खुश दिखे।
सूर्या ने दिखाई गजब की बेताबी
मैच में सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जब उन्हें ये अवॉर्ड दिया जा रहा था तो गजब की बेताबी दिखी। दरअसल जब घोषणा हुई कि वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं तो सूर्या ने फैन से कहा, ‘लाओ भैया दे दो।’ सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो हालात अच्छे थे। मुझे केवल तेजी से रन बनाना था। हमारी मंशा साफ थी कि हमें प्रति ओवर 8-10 रन बनाने होंगे ताकि बड़ा स्कोर बनाया जा सके और गेंदबाज इसे डिफेंड कर पाएं। चीजें जिस तरह हुईं, उससे मैं काफी खुश हूं।
Laao Bhaiya Dedo 😂 pic.twitter.com/cywlsu8Xp2
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) October 27, 2022
अभी पढ़ें – कप्तानी से इस्तीफा नहीं दूंगा…वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का बड़ा बयान
चला रोहित-विराट का बल्ला
मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने दो विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। विराट कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज शुरुआत से दबाव में दिखाई दिए और एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं। वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By