---विज्ञापन---

SA vs IND: बारिश के चलते बिना गेंद खेले पहला टी20 मैच रद्द, फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी

South Africa vs India 1st T20 : भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। अब अगला मैच ओवल में खेला जाएगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 10, 2023 21:36
Share :
South Africa vs India 1st T20 match abandoned without toss due to rain
Image Credit: Social Media

South Africa vs India 1st T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। लगातार बारिश से मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। ये मैच डरबन में खेला जाना था। अब सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को ओवरल के मैदान पर खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जा रहा है। ऐसे में विदेशी धरती पर टी20 क्रिकेट में अपने युवा खिलाड़ियों को परखने का टीम इंडिया के लिए ये काफी अच्छा मौका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी नहीं सुधरा प्रदर्शन, आयरलैंड ने टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे को हराया

टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास बचें महज 5 मैच

बता दें, टी20 विश्व कप 2024 इस बार विदेशी धरती पर खेला जाएगा। इस विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ 5 टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा। जिनमे से तीन मैच भारतीय टीम अपनी धरती पर अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। जनवरी 2024 में अफगानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर होगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचौं की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

---विज्ञापन---

दूसरी तरफ बीसीसीआई भी टी20 विश्व कप से पहले युवा भारतीय टीम बनाना चाहती है। क्योंकि पिछले एक साल से टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल तक ने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे भी या नहीं।

शानदार फॉर्म में भारतीय युवा खिलाड़ी

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी इंप्रेस किया। खासकर बल्लेबाजी में भारतीय खिलाडियों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया था। इस सीरीज को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था।

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी में भी कमाल कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 10, 2023 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें