South Africa T20 league auction: साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए सोमवार को हुए ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स रहे। उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड (लगभग 4.13 करोड़ रुपये) में खरीदी है। ट्रिस्टन स्टब्स को खरीदने के लिए हर टीम दिलचस्पी दिखाई। ये नीलामी साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हुई है। जहां कुल 318 खिलाड़ियों की बोली लगी।
इन बड़े खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर और टी20 टीम की अगुवाई करने वाले टेम्बा बावुमा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।
The 22-year old Tristan Stubbs expresses his joy after being picked up by #SEC in the #SA20Auction! 🧡
#SunrisersEasternCape #OrangeArmy #TristanStubbs pic.twitter.com/9Ij4rDiPe0---विज्ञापन---— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) September 19, 2022
इन प्लेयरों को भी किसी ने नहीं खरीदा
रोस्टन चेज़, रॉस टेलर, कीगन पीटरसन, फरहान बेहरदीन, उन्मुक्त चंद, दिनेश चांदीमल, कार्लोस ब्रैथवेट, लुईस ग्रेगरी।
We are live on https://t.co/eN4xG2yqY7
And also on https://t.co/rB53TAH2xy#SA20Auction #SA20
— Betway SA20 (@SA20_League) September 19, 2022
SAT20 लीग ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 प्लेयर
ट्रिस्टन स्टब्स – 4.13 करोड़ (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
रिले रोसौव – 3.9 करोड़ रुपये (प्रिटोरिया कैपिटल)
मार्को यानसेन – 2.73 करोड़ रुपये (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
लुंगी एन्गिडी- 1.52 करोड़ (पार्ल रॉयल्स )
तबरेज शम्सी – 1.93 करोड़ (पार्ल रॉयल्स)
ड्वेन प्रिटोरियस- 1.83 करोड़ (डर्वन सुपर जायंट्स)
रस्सी वैन डेर डूसन – 1.75 करोड़ (MI केप टाउन)
रीजा हेनड्रिक्स – 2.02 करोड़ रुपये (जोबर्ग सुपर किंग्स)
सिसांडा मगला – R5 .4m (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
हेनरिक क्लासेन – R4.5m (डरबन सुपर जायंट्स)
अभी पढ़ें – 6,6,6: हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, टीम इंडिया ने बनाया ये रिकॉर्ड
आईपीएल की टीमों के पास मालिकाना हक
दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग शुरू होने वाली है। इस लीग में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे। इस लीग की मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस लीग की सभी 6 टीमों का मालिकाना हक आईपीएल (IPL) टीमों के पास ही है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By