SL vs PAK 2nd test: पाकिस्तान टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने श्रीलंका और उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दूसरे मुकाबले में पहले अब्दुल्ला शफीक (201) और आगा सलमान (132) ने कमाल किया फिर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में नसीम शाह ने 3 और नौमान अली ने 7 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी।
Incredible test match victory by Pakistan team 🇵🇰 ✌🏻. Well done Green Shirts 👏🏻👏🏻. #SLvPAK #PakBall #WTC25 https://t.co/gVezyCxAII
---विज्ञापन---— Talal Ahmad (@TalalSalimi) July 27, 2023
कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहली पारी में श्रीलंका 166 रन पर सिमट गई थी, जबकि फॉलोआन खेलते हुए वह 188 पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा ने 57 रनों का सबसे ज्यादा योगदान दिया था, उनके अलावा कोई दूसरी प्लेयर अपनी छाप नहीं छोड़ सका था।
This Team>>>>>>>>>>>>#SLvPAK #PAKvsSL #PAKvSL #Sl https://t.co/dFzetqnGe9
— Adnan Iqbal (@AdnaniverseIQ) July 27, 2023
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहली पारी में 166 रन पर आलआउट हो गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 576 रन बनाए और श्रीलंका को फालोआन खिला दिया। 410 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 188 रनों पर समेट दिया। इस तरह पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पाकिस्तानी टीम ने 2 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है।
2️⃣3️⃣ Overs
7️⃣0️⃣ Runs
7️⃣ Wickets
A marvelous bowling display by the veteran – 7️⃣ wickets for @Ali17Noman to help Pakistan to victory. 👏🏽#SLvPAK pic.twitter.com/95BqXtxtD3— Muhammad Saad Ashraf (@Muhammad8670862) July 27, 2023
पाकिस्तान के लिए इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने कमाल किया। उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट दोहरा शतक ठोका। वह 201 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए आगा सलमान ने 154 बॉल पर 132 रन बनाए। फिर पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में नसीम शाह ने 6 जबकि 36 साल के नौमान अली ने 7 विकेट झटके।