नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल चर्चा में बने हुए हैं। पहले उन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की और अब उन्होंने पाकिस्तान में रहने के दौरान अपने अनुभव शेयर कर सुर्खियां बटोर ली हैं।
पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा
डूल ने खुलासा कर कहा- “पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है।” “मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि बाबर आजम के प्रशंसक मेरा इंतजार कर रहे थे। मैं कई दिनों तक बिना खाने के पाकिस्तान में रहा। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, लेकिन भगवान की कृपा से मैं किसी तरह पाकिस्तान से बच निकला।”
बाबर आजम के लिए कड़ी परीक्षा
डूल इससे पहले पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) के दौरान चर्चा में रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी पेसर हसन अली की वाइफ की खूबसूरती पर भी कमेंट किया था। इसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है।
यहां टीम 14 अप्रैल से 5 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज बाबर आजम के लिए अग्निपरीक्षा भी साबित हो सकती है क्योंकि हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी बयान देकर कह चुके हैं कि बाबर का भविष्य उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। सेठी ने ये भी खुलासा किया था कि शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाला चयन पैनल बाबर को पाकिस्तान के कप्तान के रूप में बदलना चाहता था। सेठी ने ट्विटर पर भी कहा कि यथास्थिति की सफलता या विफलता के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया और मीडिया में आई खबरों पर आधारित है। न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता।