---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत का मेडल पक्का, सात्विक-चिराग ने रच दिया इतिहास…

BWF World Championships: चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस जोड़ी ने अब वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कमाल किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का एक मेडल पक्का कर दिया है। अभी पढ़ें – US […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 26, 2022 12:29
Satwiksairaj and Chirag Shetty
Satwiksairaj and Chirag Shetty

BWF World Championships: चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस जोड़ी ने अब वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कमाल किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का एक मेडल पक्का कर दिया है।

अभी पढ़ें US Open नहीं खेलेंगे नोवाक जोकोविच, ट्वीट कर किया ऐलान

---विज्ञापन---

 

इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए भारत का डबल्स कैटेगरी में एक मेडल पक्का किया है। शुक्रवार को चिराग और सात्विक की जोड़ी ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता। उन्होंने जापानी जोड़ी युगा कोबायाशी और ताकुरो होकी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराया है।

मेन्स डबल्स कैटेगरी में भारत का पहला मेडल

खास बात ये है कि यह वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के इतिहास में मेन्स डबल्स कैटेगरी में भारत का पहला मेडल है। ओवरऑल (महिला-पुरुष) डबल्स में भारत का यह दूसरा मेडल रहेगा। अब सेमीफाइनल में इस जोड़ी का सामना आरोन चिया और सोह वूई यिक की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा।

अभी पढ़ें पंजाब किंग्स ने कोच अनिल कुंबले को लेकर लिया बड़ा फैसला

डबल्स कैटेगरी में महिलाओं ने दिलाया था ब्रांन्ज मेडल

इससे पहले साल 2011 में भारत ने महिला डबल्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत को ये मेडल ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दिलाया था। आपको बता दें कि इस बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 जापानी की राजधानी टोक्यो में ही खेली जा रही है।

हाल ही में जीता था गोल्ड

चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया था। अब इस भारतीय जोड़ी से वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी गोल्ड की उम्मीद है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 26, 2022 12:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.