---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

साइना नेहवाल ने लिया बड़ा फैसला, एशियाई खेलों के ट्रायल से हुईं बाहर

नई दिल्ली: दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना नेहवाल फिटनेस के चलते आगामी एशियाई खेलों के लिए राष्ट्रीय बैडमिंटन चयन ट्रायल में भाग नहीं लेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तेलंगाना में ज्वाला गुट्टा अकादमी ऑफ एक्सीलेंस में 4 […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: May 2, 2023 11:50
Saina Nehwal
Saina Nehwal

नई दिल्ली: दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना नेहवाल फिटनेस के चलते आगामी एशियाई खेलों के लिए राष्ट्रीय बैडमिंटन चयन ट्रायल में भाग नहीं लेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तेलंगाना में ज्वाला गुट्टा अकादमी ऑफ एक्सीलेंस में 4 से 7 मई तक ट्रायल आयोजित करेगा। साइना नेहवाल इसमें भाग नहीं लेंगी क्योंकि उन्हें फिटनेस संबंधी कुछ दिक्कतें हैं। साथ ही कुशल राज और प्रकाश राज की पुरुष जोड़ी भी ट्रायल्स से हट गई है। हालांकि, बाकी खिलाड़ी जिन्हें ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया था, वे इस सप्ताह प्रतिस्पर्धा करेंगे।

चोटों से जूझ रही हैं साइना

साइना आखिरी बार अप्रैल में ऑरलियन्स मास्टर्स में खेली थीं। पिछले कुछ समय से वह चोटों से जूझ रही हैं। पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ने जनवरी में बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था। वह पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल्स में भी हिस्सा नहीं ले पाई थीं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023, MI vs RR: 6,6,6 टिम डेविड ने रोहित शर्मा को दिया बर्थडे गिफ्ट, राजस्थान के जबड़े से छीन ली जीत

शीर्ष 20 रैंकिंग लिस्ट के खिलाड़ियों को सीधे एंट्री 

बीएआई ने डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को सीधे चुना था। ये चयन 18 अप्रैल को बीडब्ल्यूएफ शीर्ष 20 रैंकिंग लिस्ट में उनके स्थान पर आधारित रहा। राष्ट्रीय महासंघ ने 22 अप्रैल को एशियाई खेलों के चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी, जिसकी पुष्टि के लिए समय सीमा 28 अप्रैल तय की गई थी।

पुरुष एकल और महिला एकल के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा

विश्व चैंपियनशिप के रजत और कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत, राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन, ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 विजेता प्रियांशु राजावत, राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ और टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत नौ पुरुषों में शामिल हैं। महिला एकल में आकाशी कश्यप, मालविका बंसोड़, अश्मिता चालिहा, उन्नति हुड्डा ट्रायल्स में मौजूद महिला एकल खिलाड़ियों में शामिल होंगी। पुरुष एकल और महिला एकल के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जबकि दो मिक्स्ड डबल, एक पुरुष और एक महिला जोड़ी को ट्रायल्स से चुना जाएगा।

---विज्ञापन---

एशियाई खेलों 2023 चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट:

पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत, मिथुन मंजूनाथ, साई प्रणीत, मैसनम मीराबा, भरत राघव, अंसल यादव, सिद्धांत गुप्ता

महिला एकल: आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, अश्मिता चालिहा, अदिति भट, उन्नति हुड्डा, अलीशा नाइक, श्रियांशी वलीशेट्टी, अनुपमा उपाध्याय

और पढ़िए – IPL 2023: 16 चौके 8 छक्के: 21 साल के यशस्वी जायसवाल का भौकाल, ठोका सीजन का तीसरा शतक

पुरुष युगल: एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला, कृष्ण प्रसाद/विशुवर्धन, सूरज गोला/पृथ्वी रॉय, नितिन एचवी/साई प्रतीक।

महिला युगल: अश्विनी भट/शिखा गौतम, तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा, राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा मिश्रित युगल: रोहन कपूर/सिक्की रेड्डी, साई प्रतीक/तनिषा क्रास्टो, हरिहरन/वार्शिनी, हेमागेंद्र बाबू/कनिका कंवल।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: May 01, 2023 04:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.