नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लिश टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर श्रंखला हार चुकी है। दूसरा मैच रविवार को खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि बीच मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वेन डेर डूसेन पर आग-बबूला हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर को दोनों खिलाड़ियों को चुप रहने के लिए कहना पड़ा। बटलर की ये कहासुनी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई।
19वें ओवर में हुई बहस
यह नजारा दक्षिण अफ्रीका की पारी के 19वें ओवर के दौरान देखने को मिला। कप्तान टेम्बा बावुमा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तब स्ट्राइकर एंड पर खड़े डूसेन से निराश बटलर ने गेंद पकड़ने की कोशिश करते हुए बल्लेबाज से शिकायत की कि वह उसका रास्ता रोक रहा है। बटलर ने कहा- "मैं गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा हूं।" इस पर डूसेन ने जवाब दिया कि हां, उसने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है। रेसी का ये जवाब सुन बटलर आग बबूला हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा- "तुम्हारी क्या प्रॉब्लम है रेसी? मुझे गेंद पकड़ने और कैच लेने की अनुमति है, जब भी मैं गेंद पकड़ने की कोशिश करता हूं, यह हर बार आपके बारे में नहीं होता।"
और पढ़िए – वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है साउथ अफ्रीका, जानिए
https://twitter.com/ThePeakSA/status/1619705949018816512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619705949018816512%7Ctwgr%5Ed376d6872c7f849647c1f6af876f1aaa647c3a8f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fsports%2Fcricket%2Fsa-vs-eng-banter-between-jos-buttler-and-rassie-van-der-dussen-caught-on-stump-mic-8412879%2F
पहले भी बहस कर चुके हैं बटलर
इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने बटलर को चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शांत होने और खेल जारी रखने को कहा। इससे पहले भी बटलर 7 जनवरी 2020 को साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर से भिड़ते नजर आए थे। दूसरे वनडे में कप्तान टेम्बा बावुमा ने 109 रन बनाए तो वहीं डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली। मिलर ने 37 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।
और पढ़िए – नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है Team India का रिकॉर्ड…आंकड़े देख उड़ जाएंगे कीवी टीम के होश
https://twitter.com/ThePeakSA/status/1214556189536608257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619705949018816512%7Ctwgr%5Ed376d6872c7f849647c1f6af876f1aaa647c3a8f%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fsports%2Fcricket%2Fsa-vs-eng-banter-between-jos-buttler-and-rassie-van-der-dussen-caught-on-stump-mic-8412879%2F
9वें स्थान पर पहुंची साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। अक्टूबर और नवंबर के महीनों के दौरान भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को खुद को शीर्ष 8 में रखने की आवश्यकता है। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक और नीदरलैंड के खिलाफ दो मैच बाकी हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लिश टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर श्रंखला हार चुकी है। दूसरा मैच रविवार को खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि बीच मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वेन डेर डूसेन पर आग-बबूला हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर को दोनों खिलाड़ियों को चुप रहने के लिए कहना पड़ा। बटलर की ये कहासुनी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई।
19वें ओवर में हुई बहस
यह नजारा दक्षिण अफ्रीका की पारी के 19वें ओवर के दौरान देखने को मिला। कप्तान टेम्बा बावुमा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तब स्ट्राइकर एंड पर खड़े डूसेन से निराश बटलर ने गेंद पकड़ने की कोशिश करते हुए बल्लेबाज से शिकायत की कि वह उसका रास्ता रोक रहा है। बटलर ने कहा- “मैं गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा हूं।” इस पर डूसेन ने जवाब दिया कि हां, उसने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है। रेसी का ये जवाब सुन बटलर आग बबूला हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा- “तुम्हारी क्या प्रॉब्लम है रेसी? मुझे गेंद पकड़ने और कैच लेने की अनुमति है, जब भी मैं गेंद पकड़ने की कोशिश करता हूं, यह हर बार आपके बारे में नहीं होता।”
और पढ़िए – वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है साउथ अफ्रीका, जानिए
पहले भी बहस कर चुके हैं बटलर
इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने बटलर को चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शांत होने और खेल जारी रखने को कहा। इससे पहले भी बटलर 7 जनवरी 2020 को साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर से भिड़ते नजर आए थे। दूसरे वनडे में कप्तान टेम्बा बावुमा ने 109 रन बनाए तो वहीं डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली। मिलर ने 37 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।
और पढ़िए – नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है Team India का रिकॉर्ड…आंकड़े देख उड़ जाएंगे कीवी टीम के होश
9वें स्थान पर पहुंची साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। अक्टूबर और नवंबर के महीनों के दौरान भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को खुद को शीर्ष 8 में रखने की आवश्यकता है। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक और नीदरलैंड के खिलाफ दो मैच बाकी हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें