नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा की कुर्सी जाना तय माना जा रहा है। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बड़ा बदलाव हो सकता है। ताजा घटनाक्रम से पता चलता है कि रमीज राजा को बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है।
नजम सेठी बन सकते हैं चेयरमैन
सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी इस पद के प्रबल दावेदार हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी राजा की जगह सेठी को लाने का संकेत दिया है। कथित तौर पर पीएम शहबाज ने लाहौर में सेठी के साथ लंच किया। सूत्रों ने कहा, “पीसीबी के 2014 के संविधान को बहाल किया जाना चाहिए। इसकी बहाली के बाद विभागीय खेलों को पुनर्जीवित किया जाएगा।”
और पढ़िए – IND vs BAN: कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से दी मात
Jugnu Mohsin and @najamsethi have a lunch with Prime Minister @CMShehbaz today and received the GOOD NEWS!!
Great days of cricPakistan ahead! @HamidMirPAK pic.twitter.com/uE5S0woiK0---विज्ञापन---— Shakil Shaikh (@shakilsh58) December 17, 2022
प्रधानमंत्री आवास को भेजी समरी
सूत्रों ने इंटरप्रोविंशियल कॉर्डिनेशन मिनिस्ट्री (आईपीसी) के सचिव ने अध्यक्ष बदलने के संबंध में प्रधानमंत्री आवास को समरी भेज दी है। प्रधानमंत्री 2014 के पीसीबी संविधान की बहाली का आदेश दे सकते हैं। पीसीबी अध्यक्ष के रूप में राजा के रिप्लेसमेंट की रिपोर्टें कई बार सामने आ चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं।
और पढ़िए – PAK vs ENG: बेखौफ…मोहम्मद वसीम ने ठोक डाला इकलौता छक्का, देखें वीडियो
https://twitter.com/TasneemKhatai/status/1604123345913794560
सुर्खियों में रहे हैं पीसीबी चेयरमैन
हाल ही पीसीबी चेयरमैन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर कहा था कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान आने से मना करती है तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत नहीं जाएंगे। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के बीच भी रमीज राजा को खराब पिच को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा। आईसीसी ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे बताया है। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट की थू-थू हुई है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By