नई दिल्ली: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने अपने दो हाई रैंकिंग ऑफिशियल्स को उनके पदों से हटा दिया है। जानकारी के अनुसार, मीडिया निदेशक समी-उल-हसन और पूर्व मुख्य कार्यकारी फैसल हसनैन को हटाया गया है।
समी-उल-हसन को उनके पद से हटाने का निर्णय तुरंत लिया है। उन्हें स्पेशल प्रोजेक्ट्स डिविजन में फिर से नियुक्त किया गया है। फैसल हसनैन के साथ भी यही हुआ है। उन्हें पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के अध्यक्ष रहते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया था।
रजा किचलू बने कार्यवाहक प्रमुख
पीसीबी के 2014 के संविधान में सुधार के बाद फैसल की पोजिशन ऑर्गेनाइजेशन डिजाइन का हिस्सा नहीं थी। पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के अधिकार के तहत फैसल बोर्ड के मुद्दों से प्रभावी ढंग से जुड़े रहे। हालांकि, अंतरिम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी की जगह जका अशरफ को नियुक्त किए जाने से फैसल का बोर्ड पर प्रभाव खत्म हो गया है। मीडिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी रजा किचलू को इकाई के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इन परिवर्तनों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
और पढ़िए – इस समय जारी हो सकता है एशिया कप का शेड्यूल
एशिया कप, वनडे विश्व कप 2023 के बीच बड़ा झटका
वर्तमान में, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनाव है जो एशिया कप की मेजबानी के अधिकार को लेकर शुरू हुआ। यह इस हद तक बढ़ गया कि पाकिस्तान का भारत की यात्रा करने का फैसला अधर में लटक गया। फिलहाल गेंद पाकिस्तान सरकार के पाले में है।
Edited By