नई दिल्ली: पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और टीम में चाचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार अहमद को एक वीडियो ने काफी परेशान कर दिया है। दरअसल, पांचवें वनडे के दौरान जब शान मसूद बाउंड्री लाइन के पास थे, तब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने पर्ची-पर्ची के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि मसूद ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन उनके हावभाव से उनकी परेशानी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था। इस वीडियो के सामने आने के बाद इफ्तिखार ने रीट्वीट करते हुए अपनी निराशा जताई।
ऐसे टॉन्ट्स का शिकार मैं खुद भी रहा हूं
उन्होंने ट्वीट कर कहा- इस वीडियो को देख के बहुत अफसोस हुआ। ऐसे टॉन्ट्स का शिकार मैं खुद भी रहा हूं। शान मसूद अपने शानदार वर्क एथिक्स के साथ टीम में सबसे मेहनती और फिट खिलाड़ी हैं। उन्होंने विभिन्न प्रदर्शनों और बहुत सारे रनों के माध्यम से अपना स्थान अर्जित किया है।
Is video ko dekh ke bohat afsoos hua. Aisay taunts ka shikaar mein khud bhi raha hoon. @shani_official is one of the most hardworking & fittest player in the team with amazing work ethics. He has earned his spot through various performances & a lot of runs https://t.co/9hj9JbDrmt
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) May 8, 2023
---विज्ञापन---
इफ्तिखार का ट्वीट ऐसे समय में चर्चा का विषय बन गया है, जब शान मसूद पर अप्रोच से टीम में जगह बनाने के आरोप लगे हैं। दरअसल, इमाम उल हक की जगह शान को चौथे और पांचवें वनडे में लिया गया, हालांकि वे चौथे में 44 और पांचवें वनडे में 7 रन बनाकर आउट हो गए। शानदार बल्लेबाजी के बावजूद इमाम को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने से वे भी निराश नजर आए थे। उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी के संकेत दिए थे। हालांकि कप्तान बाबर आजम ने साफ कर दिया था कि टीम के बीच कोई मतभेद नहीं हैं।
क्यों लगाते हैं पर्ची-पर्ची के नारे
पाकिस्तान क्रिकेट में पर्ची-पर्ची के नारे काफी चर्चित हैं। दरअसल, ‘पर्ची’ का मतलब सिफारिशी खिलाड़ी से लगाया जाता है। शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन नजम सेठी की पसंद माना जाता है।