नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की। इस मैच में कई दिलचस्प नजारे सामने आए। उतार-चढ़ाव के बीच अधरझूल में चल रही न्यूजीलैंड की टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन पारी खेलते हुए जीत दिलाई। फिलिप्स ने 42 गेंदों में 4 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद 63 रन की पारी खेली। हालांकि कांटे के मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने तूफान मचा रहे फिलिप्स को जीवनदान दे दिया।
अहम मोड़ पर आउट हो जाते ग्लेन फिलिप्स
ये नजारा 43वें ओवर में देखने को मिला। फिलिप्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार हाफ सेंचुरी कूट डाली। उसामा मीर की छठी गेंद को फिलिप्स ने स्लिप की ओर से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। बॉल उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए उड़ी तो विकेट के पीछे खड़े मोहम्मद रिजवान ने इसे ड्रॉप कर दिया।
और पढ़िए – चंद मिनटों में बिक गए भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट, पुलिस के लिए खड़ी हुई बड़ी चुनौती
Match dropped?#PAKvNZ #Phillips #Rizwan pic.twitter.com/PsPUyP9uCJ
---विज्ञापन---— muzamilasif (@muzamilasif4) January 13, 2023
Rizwan dropped phillips on important occasion, match deciding catch pic.twitter.com/bNFmUXU9Zo
— Huzaifa khan (@HuzaifaKhan021) January 13, 2023
Incredible hitting by Phillips taking attack on opposition bowlers.
Rizwan also dropped the crucial catch. #NZvPAK #PakvsNZ #Rizwan #Babar pic.twitter.com/kFnbdXuU1I— Umar Kashmiri (@UmarSopori) January 13, 2023
कैच ड्रॉप करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ
रिजवान की खराब फील्डिंग के चलते फिलिप्स को अहम मोड़ पर जीवनदान मिल गया। इसके बाद उन्होंने नाबाद 63 रन जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाकर मैदान से लौटे। यदि रिजवान फिलिप्स को आउट कर देते तो पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा विकेट साबित होता और मैच पलट जाता। पाकिस्तान के लिए रिजवान का कैच ड्रॉप करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर ली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें