PAK vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को जीतने के लिए 153 रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड की खराब शुरूआत
न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला था। उन्होंने 42 गेंद पर 46 रनों की अहम पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिचेल ने भी उनका भरपूर साथ निाभाया। मिचेल ने शुरूआत से ही तेज रफ्तार से बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
डेरिल मिचेल ने अपनी इस बेहतरीन पारी में मात्र 35 गेंदों पर 53 रन बनाए और लगातार विकेट गंवा रही न्यूजीलैंड की टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उनकी इस पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। वहीं मैदान पर गर्मी तो नहीं है पर डेरिल काफी थके हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने अंत में अपना हेलमेट निकालकर पसीना भी निकाला तो मैदान गिला हो गया था।
NZ vs PAK Head to Head
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर पाकिस्तान का पड़ला भारी नज़र आता हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पाकिस्तान ने ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें