---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: केविन पीटरसन की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन-सी दो टीमें खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल का दौर शुरू हो चुका है। आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा हैं वहीं गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में जो भी टीम जितेगी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 9, 2022 17:18
Share :
T20 World Cup 2022 Kevin Pieterson
T20 World Cup 2022 Kevin Pieterson

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल का दौर शुरू हो चुका है। आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा हैं वहीं गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में जो भी टीम जितेगी वह फाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी। अभी सेमीफाइनल के मैच खत्म भी नहीं हुए हैं लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स के द्वारा पहले ही फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की जा रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं।

अभी पढ़ें PAK vs NZ Live Update: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान की धमाकेदार एंट्री, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दी मात

---विज्ञापन---

केविन पीटरसन के मुताबिक ये दो टीमें खेलेगी फाइनल

क्रिकेट जगत वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान को देखना चाहता है। एक आम सोच है कि क्रिकेट वर्ल्ड में भारत-पाकिस्तान से बड़ा मुकाबला दूसरा कोई नहीं है। मौजूदा वर्ल्ड कप में एक और महामुकाबला देखने का फैंस का अरमान लाजिमी है। इससे पहले, इन दोनों आर्च राइवल्स ने अपने सुपर 12 स्टेज के सफर का आगाज भी एक दूसरे के खिलाफ ही किया था।

हालांकि इंग्लैंड के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इससे उलट एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं। पीटरसन ने बेटवे पर लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। उनके मुताबिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिलेगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड भारत को परास्त करेगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Pak Vs Nz: ये है बाबर-रिजवान का पावर…पावरप्ले में कीविओं को कूटा, देखें वीडियो

विराट कोहली के खराब दिन की जरुरत- पीटरसन

पीटरसन ने साइट पर लिखा कि “एडिलेड ओवल में मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को हरा देगी। इंग्लैंड जिस क्वालिटी के साथ मैदान में है, वह जीत जाएगी। लेकिन इसके लिए मुझे विराट कोहली के एक खराब दिन की जरूरत होगी।”

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 09, 2022 04:30 PM
संबंधित खबरें