नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान से आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज खिसक गया। हालांकि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए छठे नंबर पर उतरे इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वे एक बार फिर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दरअसल, इफ्तिखार 72 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक 94 रन पर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और आखिरकार पाकिस्तान को इस मुकाबले में 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मैं माफी चाहता हूं पाकिस्तान
इस हार पर अफसोस जताते हुए पाकिस्तान के पावर हिटर ने क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट कर कहा- मैं माफी चाहता हूं पाकिस्तान। हमें मैच को सही जगह समाप्त करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं और वनडे में वापसी के लिए आभारी हैं।
#NewProfilePic #IftiMania pic.twitter.com/LNK4gsHuzw
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) April 18, 2023
---विज्ञापन---
A fighting 94 not out in the fifth ODI 💫
🗣️ Hear from @IftiMania as he talks about how targeted match practice has helped him develop his game 🏏#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/ub0aqe95lv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 8, 2023
I am sorry Pakistan. We should’ve ended on the right side of the match, but it wasn’t to be. Nevertheless, I am enjoying my cricket and thankful for the return to ODI arena. #IftiMania pic.twitter.com/7QVlhRrDB5
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) May 7, 2023
20 दिनों के अंदर दूसरी बार माफी मांगी
ये दूसरी बार है जब इफ्तिखार शानदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले 17 अप्रैल को कीवी टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में इफ्तिखार ने 24 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि वे अपनी शानदार पारी के बावजूद तब भी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। एक दिन बाद ही उन्होंने देश से माफी मांगी थी। इस तरह 20 दिनों के अंदर इफ्तिखार ने दूसरी बार माफी मांगी। उनकी शानदार फॉर्म के बाद उन्हें करीब एक साल बाद वनडे में जगह दी गई थी। हालांकि पाकिस्तान ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली, लेकिन रविवार की हार के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 पर आ गई।