PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने बतौर कप्तान इस साल 25 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है, जबकि रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में बतौर कप्तान 24 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनाम किया था।
और पढ़िए – आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज
Most 50+ Scores as Captain in a Year:
---विज्ञापन---25 – Babar Azam (2022)* 👑
24 – Ricky Ponting (2005)
22 – Misbah-ul-Haq (2013)
21 – Virat Kohli (2017)
21 – Virat Kohli (2019)
❤️❤️
That is in a year where teams have played the majority of T20 matches.#BabarAzam𓃵#PAKvNZ pic.twitter.com/oclYAmUxzN— BaBaRism 🇵🇰 (@babarism_56) December 26, 2022
लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल
एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक तीसरे नंबर पर हैं, वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने बतौर कप्तान साल 2017 में 21 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था।
Another day, another 50.
Babar Azam 👑 #BabarAzam𓃵 https://t.co/NhPcvGn7iX— Maham Gillani (@DheetAfridian) December 26, 2022
एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
25 – Babar Azam (2022)*
24 – Ricky Ponting (2005)
22 – Misbah-ul-Haq (2013)
21 – Virat Kohli (2017)
21 – Virat Kohli (2019)
और पढ़िए – Babar Azam ने कराची में मचाया कहर, तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड
और पढ़िए – AUS vs SA: किस्मत हो तो Elgar जैसी, सीधे स्टंप में टकरा रही थी गेंद, फिर भी नहीं गिरा विकेट, देखें
और पढ़िए – IPL 2023: MS Dhoni OR Stokes..कौन होगा CSK का कप्तान? Chris Gayle ने दिया सटीक जवाब
Babar Azam now has the most 50+ scores as a captain in a calendar year. #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/wmBTllPTef
— 𝒯𝒶𝓎𝓎𝒷𝒶🦋🇵🇰 (@TayybaAly) December 26, 2022
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By