नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म के चलते आलोचना का सामना कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में एक पारी से अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए।
अभी पढ़ें – CPL 2022 में ओडियन स्मिथ ने बल्ले से लगाई आग, ठोके 5 छक्के, देखें वीडियो
बाबर आजम ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के ठोक 166 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 110 रन ठोके। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ 203 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिलाई। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 88 रन कूटे। दोनों बल्लेबाज फुल फॉर्म में दिखे और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई।
🔊 Karachi has witnessed a Babar special 👑#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/vkblIu9icE
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
बाबर आजम ने एक पारी में बनाए ये रिकॉर्ड
बाबर आजम ने अपनी पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह टी 20 इंटरनेशनल में शतक ठोकने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए।
SIMPLY. THE. BEST. 🌟
First Pakistan batter to score two T20I 💯s 👏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/tOlgU4uW0H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
𝐋𝐄𝐀𝐃𝐄𝐑 🫡
Babar Azam adds another record to his name.#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/OwILoK9Qm0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
8️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20 runs ✅
Babar Azam reaches the milestone in 218 innings – second-fastest after Chris Gayle 👏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/7kc5DsjTzR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
- इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तान बन गए। बाबर ने 84 पारियों में 10 शतक ठोके हैं। इंजमाम उल हक ने 131 पारियों में 9 शतक लगाए थे।
- वहीं बाबर आजम टी 20 में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। बाबर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने 218 ईनिंग्स में ये कारनामा किया।
- 10 विकेट के साथ टी 20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा चेज
कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान की रिकॉर्ड साझेदारी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया। पाकिस्तान ने कराची के मैदान पर 10 विकेट के साथ टी 20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रन चेज किया। अब तक किसी भी टीम ने 10 विकेट के साथ 200 रन का चेज नहीं किया है। - इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले साल सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 204 का रन चेज किया था, लेकिन उस वक्त पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
अभी पढ़ें – INDW vs ENGW: कमाल-लाजवाब कप्तान हरमनप्रीत कौर, 23 साल बाद इंग्लैंड को घर में धोया
- हाईऐस्ट ओपनिंग पार्टनरिशप
दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग पार्टनरिशप के लिए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दोनों ने पाकिस्तान के लिए 203 रन की हाईऐस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप की। बाबर-रिजवान के नाम ऐसे 5 रिकॉर्ड दर्ज हैं। इससे पहले दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 197 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। पाकिस्तान ने इस मैच में धमाकेदार जीत के बाद 7 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुकाबले में टीम किस तरह प्रदर्शन करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By