---विज्ञापन---

PAK vs ENG: मैच हारने के बाद ‘रावलपिंडी पिच विवाद’ को लेकर बाबर आजम ने किया ये बड़ा खुलासा

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार मिली है। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने रावलपिंडी पिच विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मैच हारने के बाद बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां पिच तैयार करते समय मेरे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 6, 2022 13:25
Share :
PAK vs ENG Babar Azam big disclosure about Rawalpindi pitch controversy
PAK vs ENG Babar Azam big disclosure about Rawalpindi pitch controversy

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार मिली है। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने रावलपिंडी पिच विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मैच हारने के बाद बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां पिच तैयार करते समय मेरे इनपुट्स लिए गए थे और हमने स्‍पष्‍ट किया था कि क्‍या चाहिए, लेकिन हमें वैसी पिच नहीं मिली।

बाबर आजम ने किया ये खुलासा

बाबर आजम ने कहा कि ‘मुझसे इनपुट लिए जाने के बाद ही पिच तैयार की गई है, लेकिन हमें जैसी पिच चाहिए थी वैस नहीं मिली। अब इसका कारण चाहे मौसम हो या फिर कुछ और। मगर हम ऐसी पिच चाहते थे, जिस पर स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सके।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Women IPL 2023 को लेकर भारतीय कप्‍तान ने दिया ये बड़ा बयान 

बाबर आजम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तारीफ की

बाबर आजम ने अपने बयान में कहा कि ‘हमें उम्‍मीद थी कि वो हमारे खिलाफ इसी तरह खेलना जारी रखेंगे। मेरे ख्‍याल से यह कप्‍तान के लिए मुश्किल हो जाता है जब आपके गेंदबाज सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं कर रहे हों और दोनों तरफ से रन बन रहे हों। मगर इंग्‍लैंड को पूरा श्रेय जाता है कि उन्‍होंने दोनों पारियों में गजब की बल्‍लेबाजी की।’

---विज्ञापन---

हमने अच्छा पलटवार किया- बाबर आजम

बाबर आजम ने आगे ये भी कहा कि ‘विरोधी टीम पहले दिन 500 रन बना दे तो वापसी करना कभी आसान नहीं होता है, लेकिन मेरे ख्‍याल से हमने अच्‍छा पलटवार किया और उनके स्‍कोर के आस-पास पहुंचे। मगर दूसरी पारी में हमारे बल्‍लेबाजों ने जिम्‍मेदारी के साथ नहीं खेला।’

और पढ़िए –PAK vs ENG: मैच हारने के बाद ‘रावलपिंडी पिच विवाद’ को लेकर बाबर आजम ने किया ये बड़ा खुलासा 

हमने मैच जीतने के अवसर गंवाया- बाबर आजम

बाबर आजम ने स्‍वीकार करते हुए ये भी कहा कि हमने टेस्‍ट मैच जीतने का अवसर गंवा दिया। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे ख्‍याल से हम काफी हद तक मैच में बने हुए थे, लंच तक लग रहा था कि मैच जीत जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्‍यवश हमने जल्‍दी-जल्‍दी विकेट गंवाए और हमारी पारी बिखर गई। मगर एंडरसन और रोबिंसन ने शानदार प्रदर्शन किया।’

क्या है रावलपिंडी पिच विवाद

दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी की पिच पर खे ला गया है। इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। लिहाजा कई दिग्गजों ने रावलपिंडी की पिच पर सवाल किए और रावलपिंडी की पिच को टेस्ट मैचों के मुताबिक नहीं बताया। इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी फजीहत हुई।

और पढ़िए –‘World Cup 2023 में वे इंडिया के लिए कर सकते हैं ओपनिंग’ इस खिलाड़ी के मुरीद हुए युवराज सिंह, कर दी बड़ी भविष्यवाणी 

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 74 रनों से जीता है। इस जीत के साथ 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। इंग्‍लैंड ने बड़ा जोखिम उठाते हुए पाकिस्‍तान के सामने 100 ओवर में 343 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान पाकिस्तान की टीम आखिरी दिन 268 रन पर ऑलआउट हो गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 06, 2022 11:59 AM
संबंधित खबरें