Tilak Varma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। शुरुआत 2 मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 जबकि तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक इस सीरीज में कमाल कर रे हैं। 49 रनों की पारी के दम पर उन्होंने बड़ा कारनामा किया है।
तिलक वर्मा गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा
तिलक वर्मा टी20 करियर की पहली तीन पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में स्टार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा है। तिलक ने शुरुआती 3 पारियों में कुल 139 रन बनाए हैं, जबकि गंभीर के नाम 109 रन हैं। इस लिस्ट में नंबर पर दीपक हुड्डा हैं, जिन्होंने करियर की पहली तीन पारियों में 172 रन बनाए थे।
Tilak Varma – the future of team India. pic.twitter.com/2RI5IF2NBM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2023
---विज्ञापन---
सूर्यकुमार यादव के बाद तिलक वर्मा ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अपनी पहली तीन पारियों की हर एक इनिंग में 30 प्लस का स्कोर बनाया है। करियर की पहली तीन पारियों में सूर्या के नाम भी 139 रन हैं।
– 39(22) in 1st T20I.
– 51(41) in 2nd T20I.
– 49*(37) in the 3rd T20I.A crazy start to the International career for 20-year-old Tilak Varma.
A player for the future…!!!! pic.twitter.com/d1EbFqXSE1
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023
पहली तीन टी20 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
दीपक हुड्डा- 172 रन
सूर्यकुमार यादव- 139 रन
तिलक वर्मा- 130 रन
गौतम गंभीर- 109 रन
ये भी पढ़ें: WI vs IND: Suryakumar Yadav का एक और बड़ा धमाका, धवन को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
Tilak Varma has arrived in International cricket. pic.twitter.com/QcLw59tOYx
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में हैं
5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है। उन्होंने डेब्यू मैच में 39 रन बनाए। फिर दूसरे टी20 में 51 रनों की अहम पारी खेली थी। अब तीसरा मैच में भी वह 49 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।