---विज्ञापन---

WI vs IND: Suryakumar Yadav का एक और बड़ा धमाका, धवन को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी लय में दिखे। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और 44 बॉल पर 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सूर्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और महज 23 गेंद पर अर्धशतक ठोक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 8, 2023 23:22
Share :
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी लय में दिखे। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और 44 बॉल पर 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सूर्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और महज 23 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। वह शतक बनाने से सिर्फ 13 रनों से चूक गए। इस पारी के दम पर उन्होंने बड़ा कमाल किया है। सूर्यकुमार यावद अब भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

सूर्या ने धवन को छोड़ा पीछे

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में सूर्या ने स्टार ओपनर रहे शिखर धवन को पीछे छोड़ा है। सूर्या के 51 टी20 मैचों में अब 1780 रन हो गए हैं। उनका औसत 45.64 का है। सूर्या ने इस फॉर्मेट में 162 चौके और 101 छक्के लगाए हैं। वहीं धवन ने भारत कते लिए 1759 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Jagadishroyspr/status/1688961468501569536?s=20

सूर्या ने लगाई छक्कों की सेंचुरी

सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की पारी में 4 छक्के लगाए और टी20 में छक्कों का शतक पूरा किया। वह टी20 में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं।

---विज्ञापन---

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. विराट कोहली- 4008 रन
  2. रोहित शर्मा- 3853 रन
  3. केएल राहुल- 2265 रन
  4. सूर्यकुमार यादव- 1780 रन
  5. शिखर धवन- 1759 रन
  6. एमएस धोनी- 1617 रन
  7. सुरेश रैना- 1605 रन
  8. हार्दिक पांड्या- 1316 रन
  9. युवराज सिंह- 1177 रन

विराट कोहली हैं नंबर 1

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 52.73 की बढ़िया औसत से कुल 4008 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 3853 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है, जो अब तक भारत के लिए 2265 रन बना चुके हैं।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए तीसरे टी20 में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। टीम के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए सूर्या ने कमाल किया और 83 रन ठोक डाले। भारत ने यह टारगेट 17.5 ओवर में ही चेज कर लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने 49 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मैच जिताया।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 08, 2023 11:17 PM
संबंधित खबरें