---विज्ञापन---

IPL 2023: मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ बन गए पावरप्ले के नंबर 1 गेंदबाज

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। मैच में जहां शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 27, 2023 14:42
Share :
IPL 2023 Mohammed Shami

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। मैच में जहां शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने सुर्खियां बटौरी। वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

मोहम्मद शमी ने ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा पीछे

गुजरात टाइटंस के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 16 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं। वे फिलहाल पर्पल कैप होल्डर भी हैं। शमी मैच की शुरुआत में ही गेंदबाजी करने आते हैं और उन्हें पावरप्ले में विकेट झटकना पसंद है।

---विज्ञापन---

शमी ने आईपीएल 2023 में 17 विकेट पावरप्ले में झटके हैं। इसी के साथ वे आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इनसे ज्यादा या इनके बराबर विकेट एक सीजन के पावरप्ले में किसी अन्य गेंदबाज ने नहीं निकाले हैं। शमी ने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ा है।

Most wickets in powerplay: एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं, जबकि 2020 के सीजन में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए 16 विकेट पावरप्ले में चटकाए थे। वहीं, 2013 के सीजन में मिचेल जॉनसन ने 16 विकेट एक सीजन के पावरप्ले में निकाले थे। ऐसे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब शमी के नाम हो गया है।

---विज्ञापन---

1. मोहम्मद शमी- 17 विकेट, साल 2023
2. ट्रेंट बोल्ट- 16 विकेट, साल 2020
3. मिचेल जॉनसन- 16 विकेट, साल 2013
4 धवल कुलकर्णी- 14 विकेट, साल 2016
5.दीपक चाहर- 15 विकेट, साल 2019

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 27, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें