Mohammed Shami : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन जल्द ही शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी करने वाले शमी का चारों तरफ गुणगान हो रहा है।
अब मोहम्मद शमी का नाम खेल के सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए सूची में डाला गया है। जिसके बाद लग रहा है कि जल्द ही मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से सिफारिश की है।
ये भी पढ़ें:- गेंदबाजी छोड़ मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, साउथ अफ्रीका में करेंगे बड़ा धमाल; Watch Video
Humbled Mohammed Shami that his name has been recommended for the Arjuna Award post the World Cup 2023. Gratitude for the recognition and looking forward to the journey ahead🏏🏆#MohammedShami #ArjunAward #WorldCup2023 #Shami #CricketTwitter pic.twitter.com/cYr0HbYl5v
---विज्ञापन---— Cricket Apna l Indian cricket l Bleed Blue 💙🇮🇳 (@cricketapna1) December 13, 2023
विश्व कप 2023 में झटके थे 24 विकेट
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी को महज 7 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। उनको शुरुआती 3 मैचों से बाहर रखा गया था। लेकिन जब चौथे मैच में शमी ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की, अपनी गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। महज 7 मैचों में शमी ने 24 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
इस टूर्नामेंट में शमी ने तीन बार 5 विकेट हासिल किए थे। हर टीम के खिलाफ उनकी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली थी। फिलहाल चोट के चलते शमी टीम से बाहर है लेकिन अब रिकवर करके वो मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब शमी साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।
अगर शमी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया के 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में शमी के नाम 229 विकेट, वनडे में 195 और टी20 क्रिकेट में 24 विकेट नाम है।