---विज्ञापन---

गेंदबाजी छोड़ मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, साउथ अफ्रीका में करेंगे बड़ा धमाल; Watch Video

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद शमी मैदान पर लौटे। जमकर की प्रैक्टिस।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 13, 2023 17:29
Share :
mohammed-shami net practice video India vs South Africa
Image Credit: Social Media

India vs South Africa: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी होने वाली है।

जिसको लेकर अब मोहम्मद शमी ने अपनी कमर कस ली है। साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले शमी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रैक्टिस करते हुए शमी का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में उतरेंगे ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव!

वीडियो में गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी करते दिखे शमी

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में शमी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसको लेकर अब शमी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बता दें, शमी अब चोट से उबर गए हैं। वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी करने वाले शमी ने उपचार कराया। जिसके बाद अब उनकी वापसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज काफी खास

बता दें, साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका की धरती एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया ने आज तक महज 4 टेस्ट मैच ही जीते है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यहां पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज का फॉर्म में होना काफी अहम है।

इस सीरीज में विराट कोहली की भी टीम में वापसी होने वाली है। विश्व कप के बाद से ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विश्व कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अब टेस्ट सीरीज में भी टीम को इनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 13, 2023 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें