IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो मैच खेले और जमकर कहर बरपाया। सिराज को इसी प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने भी नवाजा है और वे वनडे में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद सिराज ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को वनडे की रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो स्थानों की छलांग मारी और दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए। सिराज के 729 अंक हो गए हैं और वे इसके साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंड बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है जिनके मात्र 727 अंक है वहीं इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क, राशिद खान औऱ जॉश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाज भी है लेकिन वे भी सिराज के आगे फेल हैं।
🚨 There's a new World No.1 in town 🚨
India's pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 🔥
---विज्ञापन---More 👇
— ICC (@ICC) January 25, 2023
सिराज का वनडे करियर
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 21 वनडे मैच खेले हैं और खतरनाक प्रदर्शन करते हुए 38 विकेट ले लिए हैं। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में लगातार चार-चार विकेट लिए थे और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ICC ODI Rankings: ये है मौजूद समय के टॉप 5 गेेंदबाज
- मोहम्मद सिराज – भारत
- जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया
- ट्रेंट बोल्ट – न्यूजीलैंड
- मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रे्लिया
- राशिद खान- अफगानिस्तान