नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल के 68वें मुकाबले में 1 रन से शिकस्त देकर भले ही प्लेऑफ में जगह बना ली हो, लेकिन केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह छाए हुए हैं। रिंकू ने 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 203.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रन जड़े। रिंकू ने आखिर बॉल पर छक्का भी ठोका, लेकिन केकेआर एक रन से मैच चूक गई। करीबी मुकाबले में जीत के बाद LSG कप्तान क्रुणाल पांड्या भी रिंकू सिंह के मुरीद नजर आए।
हमने कभी हार नहीं मानी
एलएसजी कप्तान ने कहा- हमने कभी हार नहीं मानी। हम पर काफी दबाव था, लेकिन इसका श्रेय लड़कों को जाता है। एक समय पर वे 61/1 थे, लेकिन मैंने इस स्तर पर हमें लगा कि सिर्फ दो या तीन तंग ओवर खेल की स्थिति को बदल सकते हैं। स्पिनर्स के लिए भी कुछ ग्रिप थी।
और पढ़िए – MI vs SRH Preview: प्लेऑफ की उम्मीदों के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Heading to the #TATAIPL 2023 Playoffs like 🚶😎#DCvCSK | #KKRvLSG pic.twitter.com/B3PqphHIOv
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
जब वह होता है तो आप उसे आसानी से नहीं ले सकते
क्रुणाल ने रिंकू सिंह की तारीफ कर कहा- रिंकू इस साल खास रहा है। हर मैच में जब वह होता है तो आप उसे आसानी से नहीं ले सकते। आज उसने फिर से इसे दिखाया, लेकिन डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह एक उच्च दबाव की स्थिति रही। मैं हर गेंद के बाद अपने गेंदबाजों से बात कर रहा था। मैंने उनसे अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कहा। फिर भी यदि बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलता है तो हम कुछ नहीं कर सकते।
A breathtaking finish to a sensational encounter! 🔥@LucknowIPL clinch a victory by just 1 run after Rinku Singh's remarkable knock 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/umJAhcMzSQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
Rinku Singh remained unbeaten and kept #KKR's hopes alive once again till the end with a gutsy finish 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #KKRvLSG
Sit back and relive his knock here 🎥🔽https://t.co/qMzehvqMKn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
यश ठाकुर कॉन्फिडेंट था
यश ठाकुर को 20वां ओवर देने के फैसले पर क्रुणाल ने कहा- मैं अपनी गट फीलिंग के साथ जाता हूं। पिछले गेम में कुछ रिवर्स स्विंग थी इसलिए मैं मोहसिन के साथ गया। आज मैं यश के साथ गया क्योंकि पिच धीमी थी और कुछ अच्छे ओवरों के बाद वह कॉन्फिडेंट था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By