IPL auction: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इस बार आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड टूटे हैं, इस बार के ऑक्शन में आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा महंगा प्लेयर भी मिल गया। लेकिन मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। क्योंकि इस बार 10 टीमों के पास 209 करोड़ रुपए थे, जिसमें से एक चौथाई से ज्यादा हिस्सा तो इंग्लैंड के बल्लेबाज ले उड़े।
सैम कुरेन IPL के सबसे महंगे प्लेयर
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन ने बोली में इतिहास रच दिया है, उन पर आईपीएल में अब तक की सबसे महंगी बोली लगी है। कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। बता दें कि उन पर बड़ी बोली लगने की पहले ही उम्मीद की जा रही थी।
और पढ़िए – IPL Auction 2023: 20 लाख का बेस प्राइस, 2.60 करोड़ में लगी बोली, जानिए कौन हैं विव्रांत शर्मा
🚨 RECORD ALERT 🚨
---विज्ञापन---Sam Curran becomes the most expensive buy at any #IPLAuction ever.
He will play for Punjab.#IPL2023Auction pic.twitter.com/icle9fwOw7
— 100MB (@100MasterBlastr) December 23, 2022
बेन स्टोक्स चैन्नई के पास
वहीं इंग्लैंड के तूफानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई। स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। स्टोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, ऑक्शन के दौरान स्टोक्स को खरीदने के लिए राजस्थान, आरसीबी, लखनऊ की टीम भी रेस में रहीं। लेकिन अंत में CSK ने बाजी मार ली। बताया जा रहा है कि चैन्नई उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।
Ben Stokes is sold for a whopping Rs. 16.25 crore to Chennai! #IPL2023Auction pic.twitter.com/o3M9XKnMrY
— 100MB (@100MasterBlastr) December 23, 2022
हैरी ब्रूक का जलवा
वहीं हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर भी पैसों की बरसात हुई है, 23 साल के ब्रूक को 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। ब्रूक पर बेस प्राइस 1.5 करोड़ से करीब 9 गुना ज्यादा कीमत लगी है। खास बात ये है कि ब्रूक पहली बार IPL ऑक्शन का हिस्सा बने और इतनी बड़ी बोली उन पर लगी है। ब्रूक को खरीदने में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मार ली।
और पढ़िए – IND vs BAN: शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने झटके 4-4 विकेट, भारत की पारी 314 रनों पर समाप्त
An intense bidding war and Harry Brook goes to Hyderabad. 🔥#IPL2023Auction pic.twitter.com/fQHH9hT8Xh
— 100MB (@100MasterBlastr) December 23, 2022
रशीद, टपली फिल सॉल्ट भी महंगे बिके
वहीं स्पिनर आदिल रशीद, रीस टपली और फिल सॉल्ट भी महंगे बिके। दिल्ली ने फिल सॉल्ट को 2 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि रीस टपली को रॉयल चैलेजर्स बैंगलुरू ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा। इसके अलावा आदिल रशीद को हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा।
50 करोड़ से भी ज्यादा की रकम ले उड़े इंग्लैंड प्लेयर
बता दें कि अभी आईपीएल 2023 के लिए अभी मिनी ऑक्शन जारी है, लेकिन बोली की शुरुआत से ही इंग्लैंड के प्लेयरों का जलवा देखने को मिला है, अकेले इंग्लैंड के 6 प्लयेर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ले उड़े हैं। बता दें कि इन सभी प्लेयरों ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें